1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मराठी फिल्म 'कोर्ट' जाएगी ऑस्कर में

२३ सितम्बर २०१५

पहली बार फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक चैतन्य ताम्हणे की मराठी फिल्म 'कोर्ट' 88वें एकेडमी एवार्ड्स के लिए भारत की ओर से भेजी जाएगी.

https://p.dw.com/p/1GbpM
Oscar-Verleihung 2014
तस्वीर: Reuters

ऑस्कर की दौड़ में भारत की ओर से मराठी फिल्म 'कोर्ट' भेजी जा रही है. करीब दो घंटे की इस फिल्म में एक निचली अदालत में वकीलों के दांव पेचों को दर्शाया गया है, जहां शहर के लोगों की आशाओं और सपनों से खिलवाड़ किया जाता है.

कोर्ट फिल्म इसके पहले राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. इस साल एकेडमी पुरस्कारों के लिए भेजी जाने वाले फिल्म चयनमंडल के प्रमुख मशहूर फिल्म अभिनेता और निदेशक अमोल पालेकर हैं. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुपर्ण सेन ने इस फिल्म के चुने जाने की खबर की पुष्टि की है.

आईबी/आरआर (वेबदुनिया)