1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत

१४ जनवरी २०११

एशेज सीरीज में करारी हार के बाद आखिर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में चार रनों से रोमांचक जीत हासिल करके दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारकर हारा इंग्लैंड.

https://p.dw.com/p/zxhj
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के ऑरोन फिंच को उनके तेज अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेविड वॉर्नर (30) और शेन वॉटसन (17) ने ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन खास पारी ऑरोन फिंच की रही. फिंच ने केवल 33 गेंदों में चार चौकों और दो गगनभेदी छक्कों की मदद से 53 रन कूट दिए. विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पैने ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 12 गेंदों में 21 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में इंग्लैंड ने बेहतर शुरुआत की. इयान बेल और स्टीव डेविस की सलामी जोड़ी ने केवल 7.2 ओवरों में 60 रन जोड़कर इंग्लैंड़ के लिए जीत के लिए नीव तैयार कर दी. बेल ने 30 गेंदों में 39 और डेविस ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के ओपनरों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और एक समय तय लग रही हार को जीत में बदल दिया.

इंग्लैंड़ के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन एक, कप्तान पॉल कॉलिंगवुड 6 और इओन मोर्गन 14 के एक के बाद एक आउट होने से इंग्लैंड के लिए मैच मुश्किल हो गया और अंत में पूरी टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 143 रन ही जुटा सकी. हालांकि इंग्लैंड़ के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वह लक्ष्य से चार रन दूर रह गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें