1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया जीता, बांग्लादेश बाहर

६ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर की उम्मीदों को झुठलाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 27 रन से हराया. कैरेबियाई धरती पर लगातार दूसरे मैच में कंगारू गेंदबाज़ों ने क़हर मचाया. हार के बाद बांग्लादेश वर्ल्ड कप से विदा.

https://p.dw.com/p/NFJs
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में बने रहने के लिहाज़ से गुरुवार का मैच बांग्लादेश के लिए अहम और मुश्किल था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. करो या मरो की स्थिति में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 191 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्होंने 141 से आगे नहीं बढ़ने दिया. इतने रन भी माइकल हसी और स्टीवन स्मिथ की संकटमोचन पारी की वजह से बन सके.

टीम की शुरूआत ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ शेन वाटसन चार रन बनाकर तीसरे ओवर में पैवेलियन लौट गए. फिर पतझड़ सा शुरू हो गया. पीछे पीछे वार्नर, क्लार्क, हेडिन, डेविड हसी और कैमरॉन व्हाइट भी चलते बने. 13वें ओवर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर चुके थे और स्कोर था सिर्फ़ 65 रन.

लगने लगा कि बांग्लादेश उलटफेर कर सुपर-8 तक पहुंच सकता है लेकिन तभी माइकल हसी और स्मिथ क्रीज़ पर आए. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े और टीम को शर्मनाक नज़ारे से बचा लिया. हसी 47 रन पर नाबाद रहे, जबकि स्मिथ 27 रन बनाकर अंतिम ओवर में पैवेलियन लौटे. इन दोनों के तेज़ तर्रार खेल की बदौलत क्लार्क की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 141 रन बना सकी.

Cricket, Bangladesh, Zimbabwe
हार और बाहरतस्वीर: AP

बांग्लादेश के लिए लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम के लिए इसे नामुमकिन बना दिया. तूफ़ानी गेंदबाज़ शॉन टेट ने पूरी रफ़्तार से गेंदबाज़ी की. डिर्क नानेस भी अचूक लाइन लेंथ से बॉल फेंकते रहे. दोनों ने बांग्लादेश की सलामी जोड़ी को बिना खाता खोले लौटा दिया. चौथे ओवर के अंत तक एशियाई टीम चार विकेट खोकर घोर संकट में पड़ गई.

कप्तान शाक़िब अल हसन और विकेटकीपर मुशफ़िकार रहीम ने कुछ देर विकेट गिरने का क्रम रोका, लेकिन ऐसा ज़्यादा देर नहीं चल सका.19वें ओवर में बांग्लादेश की पूरी टीम 114 रन बनाकर ढह गई. इस हार के साथ ही बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. माइकल क्लार्क को मैन ऑफ़ मैच चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे