1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया: भावी सरकार की नकेल निर्दलीयों के हाथ

२४ अगस्त २०१०

किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत न मिलने के कारण अब आस्ट्रेलिया में भावी सरकार का गठन तीन निर्दलीय सांसदों के रुख पर निर्भर करेगा. मंगलवार को इन तीन सांसदों की एक बैठक हो रही है.

https://p.dw.com/p/OuVM
जूलिया गिलार्डतस्वीर: AP

इन सांसदों में से एक रॉब ओकशॉट ने चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि संसद में राजनीतिक दलों की स्थिति काफ़ी दिलचस्प दिख रही है. वे दो अन्य निर्दलीय सांसदों, टॉनी विंडसर और बॉब कैटर के साथ एक बैठक में भाग ले रहे हैं, जहां सरकार गठन में समर्थन के सवाल पर विचार किया जाएगा.

Wahlen in Australien
टोनी एबॉटतस्वीर: AP

ग्रामीण निर्वाचन से चुने जाने वाले ये तीनों सांसद अब तक आम तौर पर विपक्षी लिबरल पार्टी का साथ देते रहे हैं. लेकिन त्रिशंकु संसद में अपने महत्व को देखते हुए उन्होंने कहा है कि वे तीनों साथ मिलकर समझौते की कोशिश करेंगे.

150 सदस्यों वाली संसद में अभी चार क्षेत्रों के परिणाम आने हैं. आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधान मंत्री जूलिया गिलार्ड के नेतृत्व में लेबर पार्टी को 72 सीटें मिल चुकी हैं, जबकि लिबरल पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन 70 सीटें प्राप्त कर चुका है. ग्रीन पार्टी के वोटों में काफ़ी वृद्धि हुई है, लेकिन उसे सिर्फ़ एक सीट मिली है.

माना जा रहा है कि ग्रीन सांसद का समर्थन लेबर पार्टी को मिल सकता है. फिर भी उसे बहुमत के लिए ज़रूरी 76 सांसदों का समर्थन नहीं मिल पाएगा. अगर लिबरल पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन को बाकी चारों सीटें मिल जाती हैं, तो उसे भी बहुमत के लिए कम से कम दो निर्दलीय सांसदों का समर्थन चाहिए. लेबर नेता प्रधान मंत्री जूलिया गिलार्ड और विपक्षी नेता लिबरल पार्टी के टॉनी एबॉट इन सांसदों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.

राजनीतिक प्रेक्षकों की राय में ऐसे मामूली समर्थन के आधार पर अगर कोई सरकार बन भी जाती है, उसका स्थाई होना संभव नहीं होगा. लेबर पार्टी के मतों में 5.4 फीसदी की कमी आई है, हालांकि अब भी उसे राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक वोट मिले हैं.

बाकी 4 सीटों पर कांटे की लड़ाई है, और अभी तक यह कहना मुश्किल है कि ये किस खेमे की झोली में जाएंगी. डाक से आए वोटों की गिनती में दो हफ्ते तक का समय लग सकता है, और कम से कम तब तक आस्ट्रेलिया में राजनीतिक अस्थिरता बनी रहेगी. चुनाव के बाद संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही मध्यावधि चुनाव की अटकलें शुरू हो गई हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें