1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा का स्वर्ण मंदिर न जाना बड़ी खबर

१३ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब भारत दौरे पर आए तो उनके स्वर्ण मंदिर जाने की अटकलें थीं लेकिन ओबामा आखिरकार वहां नहीं गए. टाइम मैगजीन के मुताबिक ओबामा का स्वर्ण मंदिर नहीं जाना 2010 की बड़ी धार्मिक घटनाओं में है.

https://p.dw.com/p/QWdf
तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत आकर स्वर्ण मंदिर जाए बगैर लौट जाना 2010 की साल की 10 बड़ी धार्मिक खबरों में शामिल है. टाइम मैगजीन ने कहा है, "अमृतसर में स्वर्ण मंदिर सिख धर्म का केंद्र है. जब नवंबर में ओबामा ने भारत आने का फैसला किया तो उस समय बड़ी संभावना थी कि वह स्वर्ण मंदिर जाएंगे. लेकिन फिर शायद अमेरिकी नीति आड़े आ गई. वैसे तो व्हाइट हाउस ने इसे माना नहीं लेकिन लगता है कि स्वर्ण मंदिर में सिर ढंक कर प्रवेश करने के रिवाज के चलते वह अमृतसर नहीं गए."

BdT- Sikh Guru Nanak Dev Amritsar
तस्वीर: AP

साल 2010 की अन्य बड़ी खबरों में द ग्राउंड जीरो मास्क, द वेटिकन एंड द चाइल्ड एब्यूस स्कैंडल, पादरी टेरी जोन्स के कुरान जलाने की धमकी और मध्य पूर्व में ईसाईयों को निशाना बनाना रही.

न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 के हमले को झेलने वाले ग्राउंड जीरो पर एक मुस्लिम सामुदायिक केंद्र बनाने पर जोरदार बहस हुई तो कई पादरी बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामले में आरोप झेलते दिखे जिससे वैटिकन को खासी फजीहत झेलनी पड़ी.

अमेरिका में जब कुछ महीने पहले एक पादरी ने धमकी दी कि वह मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ कुरान को जला देगा तो इस बयान की जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई. आखिरकार टेरी जोन्स ने कुरान को नहीं जलाने का फैसला किया.

ओबामा नवंबर महीने में भारत आए और उनका मुख्य उद्देश्य अमेरिका के लिए नौकरी के अवसरों को पैदा करना रहा. उन्होंने मुंबई में 26 नवंबर 2008 के आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा