1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक में पाकिस्तान की छुट्टी!

३१ मई २०१३

भारत के बाद अब पाकिस्तान को भी ओलंपिक से निकलने का खतरा मंडराने लगा है. वहां भी खेल में राजनीतिक दखल को लेकर ओलंपिक समिति नाराज है.

https://p.dw.com/p/18hdN
तस्वीर: Reuters

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति आईओसी ने पाकिस्तान के साथ साथ लातिन अमेरिकी देश इक्वाडोर को भी धमकी दे दी कि उन्हें निलंबित किया जा सकता है.

हालांकि भारत की तरह अभी उन्हें निलंबित नहीं किया गया है लेकिन पाकिस्तान के बारे में कहा गया है, "कार्यकारी बोर्ड ने पाया है कि पाकिस्तान में समांतर संगठन राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी बना दी गई है. यह समिति उस ग्रुप ने बनाई है, जिसे सरकार का समर्थन हासिल है. इसके बाद से वहां खेलों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है."

आईओसी के जारी बयान में कहा गया, "अगर यह समानांतर संगठन पाकिस्तान ओलंपिक संघ के काम में बाधा पहुंचाता रहेगा, खास तौर पर राष्ट्रीय संघ से अलग चुनाव के मामले में और अगर पाकिस्तानी संघ को अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करने देगा, तो पाकिस्तान को ओलंपिक से निलंबित कर दिया जाएगा. और उसे इससे पैदा हुए हालात को खुद भुगतना होगा."

Pakistan Sport Verband Olympische Spiele

भारत और पाकिस्तान जैसे दक्षिण एशियाई देशों में खेलों में जबरदस्त राजनीति होती है. इसी वजह से भारत को पिछले साल दिसंबर में ओलंपिक से सस्पेंड कर दिया गया है. भारत अब राष्ट्रीय ध्वज के साथ ओलंपिक के किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकता है.

भारत में ओलंपिक संघ और दूसरे खेल संस्थाओं के शीर्ष पदों पर राजनीतिक लोग बैठे हैं. यहां तक कि क्रिकेट संघ में भी नेताओं का कब्जा है, जो इन दिनों फिक्सिंग के आरोप से जूझ रहा है. भ्रष्टाचार की वजह से भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओलंपिक संघ के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी को जेल भी जाना पड़ा, जिन पर कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में गड़बड़ियों का आरोप है.

पिछले दिनों ललित भनोट को भारतीय ओलंपिक संघ का महासचिव चुना गया, जिन पर कॉमनवेल्थ खेलों में अनियमितता का आरोप है और जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. आईओसी इससे नाराज था और इसी चुनाव को आधार बना कर भारत को ओलंपिक से सस्पेंड कर दिया गया.

हालांकि भारत को भी आईओसी कई बार चेतावनी दे चुका था. अब उसने पाकिस्तान और इक्वाडोर को ऐसी ही चेतावनी दी है.

एजेए/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें