1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनाडा के क्रिकेटरों को भारत का वीजा नहीं

२१ जनवरी २०११

अगले महीने वर्ल्ड कप खेलने भारत आ रही कनाडा की टीम वीजा नियमों के जाल में उलझ गई है. टीम के 15 खिलाड़ियों में तीन पाकिस्तानी में जन्मे हैं और इस वजह से उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा.

https://p.dw.com/p/100QQ

उप कप्तान रिजवान चीमा, खुर्रम चौहान और विकेटकीपर हमजा तारीक का पाकिस्तान में पैदा होने वर्ल्ड कप की ओर उनके बढ़ते कदमों की राह में दीवार बन गया है. भारत के नए वीजा नियमों के मुताबिक अब किसी शख्स की नागरिकता की बजाए उसके पैदा होने की जगह देख कर वीजा देना या नहीं देने का फैसला किया जाता है. ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान में पैदा हुए हैं इसलिए उनकी गहन छानबीन की जा रही है.

कनाडा क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रंजीत रैनी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा है, "पिछले कई महीनों से हम वीजा मिलने के इंतजार में हैं, कनाडा की टीम ने नवंबर में तैयारियों के लिहाज से भारत का दौरा किया था. वीजा के लिए आवेदन उससे पहले दिया गया. हम इन खिलाड़ियों को भारत लेकर नहीं जा सके इससे हमारी टीम की तैयारियों पर असर पड़ रहा है. इससे हमारी टीम के मनोबल पर बुरा असर पड़ रहा है." क्रिकेट कनाडा की ओर से गुरुवार को जारी बयान में 19 फरवरी को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वीजा मिलने की उम्मीद जताई गई है. बयान में ये भी कहा गया है, "हाल के दिनों में आईसीसी के साथ इस मसले पर बातचीत हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा."

चौथी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रही कनाडा की टीम की कमान आशीष बगाई के हाथों में है. बगाई के साथ देने के लिए 2007 के वर्ल्ड कप में खेल चुके तेज गेंदबाज हेनरी ओसिंदे और हरफनमौला जॉन डेविसन भी हैं. बगाई और डेविसन 2003 के वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. भारत में जन्मे बल्लेबाज टायसन गॉर्डन भी टीम में शामिल है. टायसन को कनाडा की नागरिकता मिलने का इंतजार है. 26 जनवरी को टीम टूर्नामेंट से पहले दुबई में ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होने के लिए रवाना होगी. इसके बाद 8 फरवरी को टीम बांग्लादेश जाएगी. वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ होगा.

वर्ल्ड कप के लिए कनाडा के 15 खिलाड़ियों की टीम इस तरह से हैः

आशीष बगाई (कप्तान), रिजवान चीमा, बरवीर बैदवान, नितीश कुमार, हीरल पटेल, टायसन गॉर्डन, हेनरी ओसिंदे, जॉन डेविसन, रूविंदू गुनसेकरा, पार्थ देसाई, कार्ल व्हाटम, खुर्रम चौहान, जिम्मी हंसारा, जुबिन सरकारी, बालाजी राव.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एम जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें