1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कभी देखी है ऐसी रंगोली?

११ नवम्बर २०१५

आसान सी तकनीक की मदद से सेकंडों में बना सकते हैं बेहद बारीक डिजायनों वाली रंगोली, प्रेरणा के लिए देखिए ये वीडियो.

https://p.dw.com/p/1H41H
तस्वीर: AP

भारत में कई त्योहारों में घर, दुकान या बाजारों तक में सजावट के लिए रंगोली बनाने का चलन है. अलग अलग रंगों के पाउडर, फूलों या रंगे हुए चावल या लकड़ी के बुरादे तक से रंगोली बनाई जाती है. इसमें कलाकारी के साथ साथ वक्त भी खूब लगता है. ये वीडियो दिखाता है कि कैसे कुछ ही मिनटों में आप बेहद खूबसूरत और बारीक डिजाइन वाली रंगोली तैयार कर सकते हैं.

इस वीडियो में एक व्यक्ति स्टेंसिल की मदद से बहुत ही जटिल सी दिखने वाली डिजाइन को फटाफट बनाते दिखाया गया है. इस तरह के स्टेंसिल भी भारत भर में बाजारों और मेलों में बेदह आम हैं. रंगोली असल में एक लोक कला है. इसकी सजावट से हिन्दू त्योहारों में देवी-देवताओं का स्वागत किया जाता है.

आरआर/एमजे