1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में पुलिस दफ्तर पर हमला, 15 मरे

११ नवम्बर २०१०

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में पुलिस के दफ्तर पर हुए बम हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/Q6Pn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देश के सबसे बड़े शहर के व्यस्त व्यापारिक केंद्र में हुए एक धमाके ने पुलिस के एक दफ्तर को नष्ट कर दिया है. इस घटना में 15 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा के घायल होने का समाचार है.

पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद के अनुसार कराची में सीआईडी के मुख्यालय पर धमाका हुआ. मौके पर मौजूद समाचार एजेंसी एपी के फोटोग्राफर ने कहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि बहुमंजिला इमारत तबाह हो गई और इमारत के सामने तीन मीटर गहरी खाई बन गई है.

खाई के आकार से अनुमान लगाया जा रहा है कि धमाका कार बम के जरिए हुआ. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के फोटोग्राफर के अनुसार दो किलोमीटर दूर तक इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

पाकिस्तानी सीआईडी के दफ्तर के नजदीक ही किलेबंद अमेरिकी कंसुलेट, दो लक्जरी होटल और सरकारी दफ्तर हैं. स्थानीय जियो टेलिविजन चैनल ने राहतकर्मियों को घायल लोगों को स्ट्रेचर पर मेडिकल वैन में ले जाते दिखाया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी