1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से माफी मांगी

५ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पशुओं जैसा बर्ताव करने की शिकायतों के बाद कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाडी ने गलती स्वीकार कर ली है. समापन समारोह में ऐसा नहीं होगा, इसका भी उन्होंने भरोसा दिलाया है.

https://p.dw.com/p/PVhi
तस्वीर: UNI

ऑस्ट्रेलियाई दल के प्रमुख स्टीव मोंगेटी ने शिकायत की है कि उद्घाटन समारोह के दौरान उनके खिलाड़ियों को स्टेडियम में आने से पहले एक गुफा जैसी जगह में जबरन रखा गया, जहां तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा था. आलोचनाओं के घेरे में चल रहे कलमाडी पर आस्ट्रेलिया से माफी मांगने का दबाव बढ़ गया.

इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कलमाड़ी ने मंगलवार को कहा "मुझे लगता है कि कहीं कोई चूक हुई है जिसकी वजह से यह वाकया हुआ और ऐसा फिर नहीं होगा, मैं भरोसा दिलाता हूं कि समापन समारोह में इस तरह की गलती नहीं होगी. मैं इस घटना के लिए माफी मांगना चाहूंगा."

ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना से नाराज होकर आगे के समारोहों का बहिष्कार करने की धमकी दे दी थी. स्टीव ने कहा कि उनके साथ पशुओं जैसा बर्ताव किया गया. यह न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि खिलाड़ियों की सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है.

उन्होंने कहा "मैं इससे बहुत नाखुश हूं और आयोजकों ने हमारे खिलाड़ियों का भरोसा खो दिया है." हालांकि कलमाडी के बयान से अब मामला शांत होता दिख रहा है. उद्घाटन समारोह के बाद कलमाडी खुद अपने अधिकारियों की गलती स्वीकार कर चुके हैं.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें