1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर पर अच्छी खबर जल्दः पाकिस्तान

१७ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि कश्मीर मामले पर जल्दी ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. गिलानी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने कश्मीर पर पाकिस्तान के नजरिए का समर्थन किया है.

https://p.dw.com/p/PfuI
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीतस्वीर: AP

यूसुफ रजा गिलानी ने ब्रसेल्स दौरे से लौटने के बाद पाक प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री अतीक अहमद खान से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया. गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित है और सिद्धांतों के आधार पर वह उसे समर्थन देना जारी रखेगा.

अतीक अहमद खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की एक बड़ी सफलता है कि यूरोपीय संघ ने कश्मीर मुद्दे को एक अंतरराष्ट्रीय समस्या मान लिया है और जल्दी ही उस पर सुनवाई शुरू होने वाली है.

गिलानी का दावा है कि संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और मुस्लिम राष्ट्रों के संगठन ओआईसी ने इस मसले को अपने आधिकारिक दस्तावेजों में शामिल कर इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का कहना है कि यह पाकिस्तान की विदेश नीति की एक बड़ी जीत है कि यूरोपीय संघ की संसद की कश्मीर मामले पर स्टैंडिंग कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें