1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में मेजर सहित 3 जवानों की मौत

१८ फ़रवरी २०१९

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के मेजर सहित तीन जवान मारे गए हैं. सीआरपीएफ के 49 जवानों की हत्या के कथित जिम्मेदार जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़.

https://p.dw.com/p/3DYcw
Indien Kashmir Unruhen
तस्वीर: Getty Images/T. Mustafa

मुठभेड़ जिस जगह हुई वह कुछ दिनों पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के स्थान से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ही है. इसमें सेना के मेजर सहित तीन जवानों की मौत हो गई और एक नागरिक की भी जान चली गई.

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा, "पिंगलेना गांव में रविवार रात हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें एक सैन्य अधिकारी और नागरिक शामिल हैं, जिसकी पहचान मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है."

Indien Kashmir Unruhen Soldaten
तस्वीर: Reuters

मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई जब सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों की यहां छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पिंगलेना गांव को घेर लिया.

पुलिस सूत्रों ने कहा, "घेराबंदी जैसे ही कड़ी हुई छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई."

यह मुठभेड़ पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के एक सप्ताह से भी कम समय में हुई है. इस हमले में 49 जवान मारे गए थे.

आईएएनएस/आरपी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी