1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में कर्फ्यू के साए में आजादी

१४ अगस्त २०१५

14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच जम्मू कश्मीर और पंजाब में हाल की मुठभेड़ों के कारण तनाव बना हुआ है.

https://p.dw.com/p/1GFYF
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Bhat

मोदी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं." हाल के महीनों में लगातार द्विपक्षीय सीमा पर हो रही झड़पों और पंजाब, जम्मू कश्मीर में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तान की ओर से आए आतंकियों का हाथ बताया गया. पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को इस बात से भी नुकसान पहुंचा है कि सितंबर-अक्टूबर में इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ संसदीय संघ की बैठक के लिए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर असेंबली के स्पीकर को निमंत्रित नहीं किया है. बदले में भारत ने भी उस सम्मेलन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने राष्ट्रपति ओबामा की ओर से भारत के 69वें स्वाधीनता दिवस के पहले अपने बधाई संदेश में कहा, "1947 से ही भारत पूरे विश्व के लिए एक प्रकाशस्तंभ जैसा रहा है, इनोवेशन में गर्व करने वाली एक आर्थिक शक्ति, आतंक का सामना करने में एक सामरिक शक्ति और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों की पुष्टि करने वाले एक लचीले लोकतंत्र के रूप में."

आजादी के दिन पर कर्फ्यू

भारत अधिकृत कश्मीर के कुछ मुख्य हिस्सों में प्रशासन ने शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया ताकि अलगाववादियों को पाकिस्तान का स्वाधीनता दिवस मनाने से रोका जा सके. श्रीनगर में लगाई गई रोक में शहर की मुख्य मस्जिद को भी जुमे की नमाज के दिन बंद रखा गया. पुलिस महानिदेशक के राजेंद्रा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "यह प्रतिबंध शरारती तत्वों को पाकिस्तान का झंडा फहराने से रोकने और जान के नुकसान से बचने के लिए लगाए गए हैं."

स्वाधीनता दिवस के आसपास का समय हमेशा कश्मीर में तनाव का समय होता है. हिमालय की गोद में बसे और भारत एवं पाकिस्तान के बीच बंटा जम्मू-कश्मीर भारत का एकलौता मुस्लिम-बहुल राज्य है. बीते सात दशकों में कभी पाकिस्तान के साथ मिलाए जाने की मांग को लेकर, तो कभी आजाद कश्मीर की मांद को लेकर यहां लाखों जानें गईं और दोनों देशों के बीच युद्ध भी लड़े गए हैं.

पूंछ में ताजा गोलीबारी

भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मनीष मेहता ने बताया कि शुक्रवार सुबह कश्मीर के पूंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दोनों ओर से आग और मोर्टार के गोलों का भारी आदान प्रदान हुआ. गुरुवार को कश्मीर घाटी में एक मस्जिद में बम फटने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. दोनों देशों के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार 23 अगस्त को नई दिल्ली में मिलने वाले हैं.

राष्ट्रपति का न्योता

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने देश के स्वाधीनता दिवस संदेश में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को बाकी मुद्दों समेत कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए द्विपक्षीय बातचीत का निमंत्रण दिया. टेलिविजन पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि उनका देश "शांतिपूर्ण सहअस्तित्व" में विश्वास करता है लेकिन वह अपनी ऊपर खतरा आने पर खुद को सुरक्षित रखने में कोई समझौता नहीं करेगा. राजधानी इस्लामाबाद में छात्रों, सरकार और सेना के अधिकारियों के समक्ष राष्ट्रपति हुसैन ने कहा, "हम भारत के साथ कश्मीर समेत सभी बकाया मुद्दे सुलझाना चाहते हैं." हुसैन के इस प्रस्ताव पर भारत की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

आरआर/आईबी (पीटीआई,एपी,एएफपी)