1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में मंत्री के घर पर भीड़ का हमला

१३ सितम्बर २०१०

जम्मू कश्मीर में रविवार को भीड़ ने राज्य के शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद के घर पर हमला कर दिया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले फेंके. यह हमला अनंतनाग जिले में हुआ.

https://p.dw.com/p/PAUi
तस्वीर: AP

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "कोकेरनागर इलाके के दमहल-खुशीपोरा में बड़ी तादाद में लोग सईद के घर के सामने जमा हो गए और उन्होंने घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इस हंगामे में एक व्यक्ति घायल हो गया."

मंत्री सईद हमले के वक्त अपने घर में मौजूद थे. वह ईद मनाने के लिए राजधानी श्रीनगर से अनंतनाग में अपने पैतृक घर आए हुए थे. सूत्रों ने बताया कि भीड़ के पथराव करने पर पुलिस के एक दल ने सईद और उनके परिवारवालों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. सईद के परिवार में किसी को चोट नहीं लगी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोग सईद के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें काबू करने के पुलिस ने हवा कई राउंड गोलियां चलाईं. हमला करने वाली भीड़ में लोग किसी पार्टी के समर्थक थे या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलगाववादी नेताओं के हर रोज हड़ताल बुलाने को लेकर प्रदर्शन किया था.

घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस बलों और सीआरपीएफ जवानों को वहां भेजा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें