1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में हालात सुधरे

४ नवम्बर २०१०

भारत में अलगाववादी आंदोलन से जूझ रहे कश्मीर में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने बंद दो दिन के लिए हटा दी है. इसके साथ ही कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन बहाल हो रहा है. कर्फ्यू में ढील के बाद लोगों की आवाजाही भी बढी.

https://p.dw.com/p/PyfI
तस्वीर: AP

गिलानी के फैसले से घाटी में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं. आम जनजीवन पटरी पर आता दिख रहा है. श्रीनर के सभी प्रमुख बाजारों में गुरूवार को सुबह से ही दुकानें खुली और दिन भर लोगों की आवाजाही भी देखने को मिली.

सड़कों पर चहलपहल सामान्य से ज्यादा रही.   हालांकि इस वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली. इस कारण लोगों को दफ्तर पंहुचने में देर हुई और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पुलिस का कहना है कि श्रीनगर सहित घाटी के सभी शहरों में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधर रही है. पुलिस का दावा है कि अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

प्रशासन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हालात शांतिपूर्ण बने हुए है इसलिए कर्फ्यू या प्रतिबंध जैसी कोई स्थिति नहीं है. जिलानी ने प्रस्तावित हड़ताल को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है.

रिपोर्टः पीटीआई निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें