1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कसाब के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस की मांग

३ अप्रैल २०१०

पाकिस्तान ने इंटरपोल से अजमल कसाब और फ़हीम अंसारी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया है. कसाब और अंसारी पर भारत में मुंबई हमलों के मामले में मुक़दमा चल रहा है. मामले में नया मोड़.

https://p.dw.com/p/Mme1
तस्वीर: AP

मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप झेल रहे लश्कर ए तैयबा के ज़कीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्ध आतंकवादियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में मुक़दमा चल रहा है.

पाकिस्तान में अदालत में कार्रवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि सरकार ने इंटरपोल से संपर्क किया है और अजमल कसाब और फ़हीम अंसारी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया है.

बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि कसाब और अंसारी फ़रार नहीं हैं क्योंकि वे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में हैं. ज़कीउर रहमान लखवी के अलावा, ज़रार शाह, अबू अल क़ामा, हमाद सादिक़, शाहिद जमील, जमील अहमद और यूनुस अंजुम के ख़िलाफ़ मुक़दमा चल रहा है. मुक़दमे की कार्रवाई 17 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पाकिस्तान की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस के अनुरोध की जानकारी अभियोजन पक्ष के वकील रब नवाज़ मून ने दी है.

रावलपिंडी की अदियाला जेल में चल रहे मुक़दमे में अभियोजन पक्ष ने लाहौर हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को चुनौती देने के लिए समय मांगा है जिसमें कहा गया था कि कसाब और अंसारी के मामले को पाकिस्तान में सात संदिग्ध आतंकवादियों के मुक़दमे से अलग नहीं किया जा सकता. कसाब और अंसारी पर भारत में मुक़दमा चल रहा है.

पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अदालत ने कसाब और अंसारी को फ़रार क़रार देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया था. अभियोजन पक्ष का कहना है कि वह इस फ़ैसले को चुनौती देने का मन बना रहा है. इस संबंध में लाहौर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. जज ने आरोप पक्ष को 17 अप्रैल तक का समय दिया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/एस गौड़

संपादन: उ भ