1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांटेदार मुकाबले में कोमोरोवस्की विजयी

५ जुलाई २०१०

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनावों में ब्रोनिस्लाव कोमोरोवस्की ने जीत दर्ज की है. लेकिन जीत का अंतर काफी कम रहा जिससे 2011 के आम चुनाव से पहले सुधार कार्यक्रम लागू होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/OBF9
ब्रोनिस्लाव कोमोरोवस्कीतस्वीर: AP

कोमोरोवस्की प्रधानमंत्री डोनाल्ड टुस्क की सिविक प्लेटफॉर्म पार्टी के उदार रुढ़ीवादी नेता हैं. रविवार को हुए कांटेदार मुकाबले में उन्होंने 52.6 प्रतिशत वोट हासिल किए. उनके प्रतिद्वंद्वी यारोस्लाव काचिंस्की ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. इसीलिए जीत के बाद कोमोरोवस्की काचिंस्की को बधाई देना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा, "मैं अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई देता हूं. चुनाव के दौरान पोलैंड लगभग दो हिस्सों में बंट गया लेकिन फिर भी हम एकजुट हैं."

पोलैंड में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. उसके बाद अगले साल आम चुनाव भी होने हैं. ऐसे में राष्ट्रपति चुनावों में हुई कांटेदार टक्कर को देखते हुए कई जानकार मानते हैं कि प्रधानमंत्री टुस्क सुधारों की दिशा में बहुत सोच समझकर ही आगे कदम बढ़ाएंगे. यूरोप के कई देशों की तरह पोलैंड में भी बजट घाटा बढ़ रहा है. सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल है और पेंशन व्यवस्था में सुधारों की जरूरत है.

polen Präsidentschaftswahlen Jaroslaw Kaczynski
काचिंस्की ने दी कोमोरोवस्की को बधाईतस्वीर: AP

राष्ट्रपति चुनाव में मात खाने वाले काचिंस्की ने कोमोरोवस्की को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं विजेता को बधाई देता हूं. ब्रोनिस्लाव कोमोरोवस्की को बधाई देता हूं. मैं इस मौके पर उन सभी लोगों को याद कर रहा हूं जिनकी वजह से हम यहां है और उन लोगों को भी जो स्मोलेंस्क के हवाई हादसे में मारे गए थे."

10 अप्रैल को यारोस्लाव काचिंस्की के भाई राष्ट्रपति लेख काचिंस्की और उनके साथ 94 अन्य सैन्य और राजनीतिक नेताओं की एक विमान हादसे में मौत हो गई. यह विमान हादसा पश्चिमी रूस में उस वक्त हुआ, जब काचिंस्की दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुए कातिन नरसंहार की 70वीं बरसी के मौके पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेने रूस के स्मोलेंस्क जा रहे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़