1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काबुल में आत्मघाती हमला, चार की मौत

१२ जनवरी २०११

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद और मंत्रालयों के पास हुए एक आत्मघाती हमले में चार लोग मारे गए हैं और 29 घायल हुए हैं. वहीं पाकिस्तान में फिर एक ड्रोन हमले की खबर है जिसमें चार संदिग्ध उग्रवादियों की मौत हुई है.

https://p.dw.com/p/zwWk
तस्वीर: AP

अफगान अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने काबुल में विस्फोटक सामग्री से लदी अपनी मोटर साइकल को एक मिनी बस के पास लाकर उड़ा दिया. इस मिनी बस में अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के कर्मचारी थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेमारी बशेरी ने बताया, "जिन लोगों के शव पुलिस अस्पताल में ले कर आई है उनकी संख्या चार है." वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम साकी नुरोघी ने बताया है कि धमाके में 29 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनका कहना है, "किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है."

बशेरी ने यह नहीं कहा कि इस हमले के जरिए एनडीएस को खास तौर से निशाना बनाया गया, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद एनडीएस के अधिकारियों ने कहा कि धमाका ठीक उस समय हुआ जब मिनी में सवार हो कर एजेंसी के अधिकारी काम पर जा रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल पर मोटरसाइल के हिस्से पुर्जे और मानव शरीर के अंग बिखरे थे जो आत्मघाती हमलावर के हो सकते हैं. धमाके में मिनी बस और एक कार को भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले काबुल में 4 जनवरी को एक धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और तीन लोग घायल हो गए.

उधर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में फिर एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले की खबर है जिसमें कम से कम चार उग्रवादी मारे गए हैं. यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके के हैदर खेल गांव में हुआ जिसे इस्लामी उग्रवादियों का अहम ठिकाना माना जाता है. एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से दो मिसाइलें दागी गईं और उग्रवादियों के अहाते को निशाना बनाया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें