1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"कायमर की जीत से होगा गोल्फ लोकप्रिय"

२३ अगस्त २०१०

अमेरिकी पीजीए चैंपियनशिप में मार्टिन कायमर की जीत से उनके देश जर्मनी में गोल्फ को फायदा होने की उम्मीद है. कामयर जर्मनी के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई इतनी बड़ी जीत दर्ज की है.

https://p.dw.com/p/OuOv
मार्टिन कायमरतस्वीर: AP

दो बार अमेरिकी मास्टर्स चैंपियन रहे जर्मन गोल्फर बैर्नहार्ड लैंगर कहते हैं, "जर्मनी में 1980 के दशक से ही गोल्फ बढ़ रहा है और यह अब भी जारी है. मार्टिन बिल्कुल ठीक समय पर आए हैं. उम्मीद है आगे भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहेगा और जर्मनी में गोल्फ को इसका फायदा मिलेगा."

1985 और 1993 में मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले लैंगर कहते हैं, "जब तीन साल पहले मैंने नियमित टूर छोड़े, तभी मार्टिन आए और वह रोल मॉडल बन गए हैं." 25 साल के मार्टिन ने रविवार को अमेरिका के विसकोंसिन में अमेरिकी गोल्फर बुवा वाट्सन को तीन होल वाले प्लेऑफ में हराया. लैंगर के बाद वह इतनी बड़ी जीत हासिल करने वाले दूसरे जर्मन गोल्फर हैं.

Martin Kaymer Golf
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह कायमर के करियर की छठी यूरोपीयन टूर जीत है. इससे पहले वह 2010 और 2008 की अबु धाबी चैंपियनशिप, 2009 का स्कॉटिश और फ्रेंच ओपन तथा 2008 का बीएमडब्ल्यू इंटरनैशनल ओपन जीत चुके हैं. कायमर को विश्व गोल्फर रैंकिंग में पांचवे स्थान पर रखा जाता है. उनके बारे में लैंगर कहते हैं, "कायमर शुरू से ही जर्मनी के अग्रणी खिलाड़ी हैं और आगे मजबूत होते जाएंगे. मैं उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. मुझे खुशी है कि आखिरकार उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल कर ही ली. मैंने जीत के तुरंत बाद उन्हें फोन करने की कोशिश की. मैंने उनके फोन पर बधाई संदेश छोड़ा है."

कायमर का जन्म जर्मनी के ड्यूसलडॉर्फ शहर में 28 दिसंबर 1984 को हुआ और 2005 से वह पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं. उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी. उन्होंने यूरोप में तीसरे नंबर की गोल्फ संस्था ईपीडी टूर के साथ शुरुआत की. बाद में ईपीडी के लिए फुल टाइम खेलते हुए उन्होंने 2008 में फरवरी से अगस्त के बीच 14 टूर्नामेंट खेले जिसमें उन्हें चार बार जीत हासिल हुई. 2006 में ही उन्होंने ईपीडी टूर्नामेंट ऑर्डर ऑफ मेरिट जीता और 26,664 यूरो की कमाई की.

ईपीडी टूर में कामयाबी के बाद कायमर चैलेंजर टूर में शामिल हो गए. वहां उन्होंने आठ टूर्नामेंट खेले और दो में जीत अपने नाम की. फिलहाल कायमर यूरोपियन टूर के सदस्य हैं जो यूरोप और उससे बाहर गोल्फ टूर्नामेंट कराने वाली बड़ी संस्था है. पहली बार वह 2007 में यूरोपीय टूर के यूबीएस हांगकांग ओपन में खेले, लेकिन नाकाम रहे. लेकिन हाल के सालों में वह तेजी से उभरे हैं. लैंगर कहते हैं, "अमेरिकी लोग उन्हें ज्यादा नहीं जानते लेकिन यूरोप में वह कई साल से हमारे युवा सितारों में शामिल हैं."

वैसे भी जब से स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स पिछले साल अपनी जिंदगी के झमेले में फंसे हैं, तब से कायमर, रोरी मैकआइलोरी और लुइस ओस्थुजेन जैसे खिलाड़ियों के लिए सुर्खियों में आने के ज्यादा मौके हैं. खासकर अमेरिकी पीजीए चैंपियनशिप में कायमर की जीत जर्मनी में इस खेल की लोकप्रियता और बढ़ा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा