1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार्ल्सरूहे: अदालतों की नगरी, शांति का शहर

शिव प्रसाद जोशी२७ अगस्त २००९

कार्ल्सरूहे जर्मनी के सबसे युवा शहरों में एक है. 19वीं सदी में विज्ञान और कला के केंद्र के रूप में इसकी धूम थी. 1945 में क्षेत्रीय राजधानी का इसका दर्जा छिन गया लेकिन अब यहां न्याय का बसेरा है.

https://p.dw.com/p/JJ6i
जर्मनी की अदालतों का शहरतस्वीर: dpa

1715 में शहर के अस्तित्व में आने की दास्तान भी रोचक है. एक श्रीमंत थे नज़दीकी बादेन इलाक़े के प्रभारी- कार्ल विल्हेल्म फॉन बादेन-डुरलाच. वो नींद में थे- शिकार से लौटकर ये एक सुहानी नींद थी, कि शहर बनाने का ख़्याल उनके ख़्वाबों से गुज़रा. उन्होंने अपने ही शहर का सपना देखा. मेरा एक शहर- लिहाज़ा नाम पड़ा कार्ल्स-रूहे यानी कार्ल्स का आराम. अब आराम की ख़वाहिश का शहर एक वास्तविकता है और उसका नाम है- कार्ल्सरूहे. शांति और आराम का ये फ़लसफ़ा शहर की ज़िंदगी में नुमायां लगता है. लेकिन इसके दूसरे आयाम भी प्रकट हैं इसकी युनिवर्सिटी में और इसकी अदालतों में. देश की संवैधानिक अदालत के अलावा यहां सुप्रीम कोर्ट, संघीय महाधिवक्ता का कार्यालय और कई अन्य संघीय और क्षेत्रीय प्रशासकों के दफ़्तर हैं.


ज्यामितीय आकार
जितना अनोखा शहर की पैदायश का किस्सा है उतना ही रोचक है इसका वास्तुशिल्प. पंखे का जैसा आर्किटेक्चर तैयार किया गया था इसका. कार्ल विल्हेल्म चाहता था कि शहर की सभी प्रमुख सड़कें बीचोंबीच बने बारोक्यु किले से ऐसे फूटें जैसे सूरज से उसकी किरणें फूट कर छितर जाती है. नक्षत्र नुमा आकार में निर्मित 32 सड़कों में दो रिंग रोड और जोड़ी गयीं. शहर का ये स्पष्ट ज्यामितीय ढांचा शहर के लोगों की आवाजाही के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ. इस समय शहर की आबादी दो लाख पिचासी हज़ार के करीब है. शहर को पूरी भव्यता के साथ बसाया गया है- सिटी सेंटर हो या शहर के विभिन्न हिस्से. फ्रांसीसी सीमा से लगे होने के कारण कार्ल्सरूहे के पास एक विशिष्ट फ्रांसीसी अहसास भी है.

Ausstellung Lichtkunst aus Kunstlicht im ZKM Karlsruhe
इंजीनियरिंग का गढ़ है कार्ल्सरूहेतस्वीर: picture-alliance / dpa/dpaweb
Ausstellung Vertrautes Terrain in Karlsruhe
कलाकारी में भी महारथतस्वीर: DW / Coellen

जंगल पहाड़ और बुग्याल

कार्ल्सरूहे का आसपास का इलाक़ा बड़ा ही मनोरम दृश्य बनाता है. दक्षिण पूर्व में ब्लैक फॉरेस्ट, उत्तर में क्राइशगाऊ क्षेत्र के लुढ़कते से पहाड़ और पश्चिम में राइन नदी के किनारों पर दिल लुभाते बुग्याल. जर्मनी मे दूसरी जगहों की अपेक्षा मौसम यहां ज़्यादा शांत और दोस्ताना है. ऊपरी राइन घाटी ब्लैक फॉरेस्ट औऱ फोसगेस मासिफ के बीच कैनाल का काम करती है और दक्षिण से गरम हवा को शहर में दाखिल कराती है.
सीखने का माहौल
पने कुदरती मौसम की तरह कार्ल्सरूहे में पढ़ाई लिखाई की जलवायु भी अनुकूल है. छात्रों और अकादमिकों के लिए ये एक मुफ़ीद जगह है. दुनिया भर से छात्र यहां आते हैं. कार्ल्सरूहे में शोध की अपार संभावनाओं के दरवाजे हमेशा खुले हैं. टेक्नोलॉजी, प्राकृतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के केंद्र के रूप में कार्ल्सरूहे विश्वविख्यात है. नयी प्रौद्योगिकी के मामले में भी शहर ने अपना लोहा मनवाया है.