1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किंग्स इलेवन छोड़ने की बात नहीं कही: युवराज

१४ अप्रैल २०१०

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने इनकार किया है कि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब छोड़ने की बात कही है. ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे युवी ने बताया कि किंग्स के लिए खेलने में उन्हें मज़ा आता है.

https://p.dw.com/p/MvfC
किंग्स इलेवन में अच्छा लगता हैतस्वीर: AP

आईपीएल 3 में युवराज सिंह का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है और कुछ मीडिया रिपोर्टों में आशंका जताई गई थी कि उनकी जगह कुमार संगकारा को कप्तान बनाए जाने से वह ख़ुश नहीं हैं. कुछ दिनों पहले मीडिया में चर्चा रही कि तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने पर वह किंग्स इलेवन छोड़ कर किसी और टीम में जा सकते हैं. लेकिन युवराज ने इन अटकलों को ख़ारिज किया है.

Preity Zinta und Yuvraj Singh
तस्वीर: UNI

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर युवराज ने संदेश भेजा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह किसी और टीम में शामिल होने जा रहे हैं. उन्हें हमेशा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने में मज़ा आता है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह के स्पष्टीकरण का स्वागत करते हुए कहा है कि युवी हमेशा से टीम का अटूट हिस्सा रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ अनिल श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि टीम के लिए आईपीएल के तीनों सीज़न में युवराज ने काफ़ी योगदान दिया है.

"युवराज किंग्स इलेवन पंजाब का अटूट हिस्सा हैं. हम ख़ुश हैं कि वह टीम में बने रहना चाहते हैं. वह एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में पिछले तीन सालों में टीम के प्रदर्शन में काफ़ी योगदान दिया है."

वैसे युवराज के स्पष्टीकरण से एक दिन पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब में हिस्सेदारी रखने वाले मोहित बर्मन ने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी टीम छोड़ने का फ़ैसला कर लेता है तो टीम मैनेजमेंट कुछ नहीं कर सकता. युवराज के टीम छोड़ने की अटकलों पर मोहित बर्मन ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं तो मैं क्या कर सकता हूं. यह उन्हीं पर निर्भर करता है."

बर्मन ने स्पष्ट किया था कि आईपीएल 3 ख़त्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट युवराज से बात करेगा लेकिन टीम में बने रहने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाला जा सकता. युवराज का किंग्स इलेवन पंजाब के साथ तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट इस साल समाप्त हो रहा है अटकले हैं कि युवराज टीम को छोड़ना चाहते हैं पर युवी ने अटकलों को शांत करने का प्रयास किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन