1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

किरण बेदी को ट्विटर पर क्यों मांगनी पड़ी माफी?

शोभा शमी
२० अक्टूबर २०१७

दिवाली के ठीक एक दिन बाद पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की ''मां'' को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. बाद में उन्हें इस वीडियो को लेकर माफी मांगनी पड़ी.

https://p.dw.com/p/2mEWX
Indien Indian Police Service Kiran Bedi
तस्वीर: picture-alliance/dpa

किरण बेदी ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां 97 वर्ष की उम्र में दिवाली मनाते हुए." पहली बार बार देखने पर सभी को ऐसा लगा कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन उस वीडियो में डांस करते हुए दीपावली का उत्सव मना रही हैं.

इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया. ट्विटर पर आभा ने लिखा कि मुझे मन कर रहा है कि उन्हें गले लगा लूं. वहीं महेंद्र ने लिखा कि मेरे पास शब्द नहीं है.

लेकिन जल्द ही यह बात सामने आई कि वह महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां नहीं बल्कि कोई अन्य महिला हैं.

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि अगर आप कोई गलत चीज लिखते या शेयर करते हैं तो तुरंत पकड़ में आ जाते हैं. एक और ट्वीट किया गया कि एक संवैधानिक पद पर बैठ कर झूठ बोल कर अफवाह फैला रही हैं. इसके अलावा लोगों ने यह भी बताया कि किस तरह यह वीडियो कई बार पहले भी यूट्यूब पर भी अपलोड किया जा चुका है.

किरण बेदी ने इस ट्वीट पर खिचाई के चार घंटे बाद सफाई दी. बेदी ने लिखा, ''मुझे गलत पहचान बताई गई. लेकिन इस शक्तिशाली मां को मैं सलाम करती हूं. उम्मीद करती हूं कि मैं जब 96 साल की होऊंगी, तब मैं उनके जैसी हो पाऊंगी.''