1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसे होती है अभी भी जनता के सामने घबराहट

२ जून २०१५

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें आज भी जनता के सामने आने में घबराहट होती है. अपनी आवाज की बदौलत दर्शकों पर राज करने वाले सुपरस्टार का कहना है कि उन्हें अभी भी डर लगता है कि कहीं कुछ गलत न कहा जाए.

https://p.dw.com/p/1FaSu
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Ajit Solanki

अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए चार दशक से अधिक का समय हो गया है. अमिताभ का कहना है कि आज भी मंच पर लोगों के सामने आने में उन्हें घबराहट होती है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "जनता के सामने आना और भी ज्यादा पसीना छुड़ाने वाला होता है. विशेषकर जब मौके पर बोलने, प्रस्तुति देने या मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कहा जाता है. कहीं गलत न समझ लिए जाए और गलती न हो जाए का ख्याल स्वयं को रोकने एवं वहां से जल्दी से निकलने को कहता है. यह ख्याल दिमाग में घूमता रहता है."
अमिताभ ने मंच पर जाने से जुड़े डर की वजह का विश्लेषण भी किया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई किताब जनता के सामने बोलने की कला नहीं सिखा सकती, क्योंकि यह अनुभव के साथ आती है.

दीपिका से रोमांस

अमिताभ बच्चन को लोगों के सामने आने में मुश्किल होती हो लेकिन युवा अभिनेत्रियों से रोमांस के मामले में उनका दिल लगातार धड़कता है. अभी भी बॉलीवुड पर राज कर रहे अभिनेता का कहना है कि उन्हें डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण से रोमांस नही कर पाने का मलाल है.
अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है लेकिन इन दिनों की टॉप अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, कंगना राणावत, विद्या बालन और आलिया भट्ट जैसी नायिकाओं के साथ रोमांस नहीं करने का उनको मलाल है. अमिताभ बच्चन की फिल्म पीकू अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है जिसमें उन्होंने दीपिका के पिता की भूमिका निभाई है.
अमिताभ ने कहा, "'मेरी उम्र अब इतनी नहीं कि मैं दीपिका, कंगना, विद्या जैसी अभिनेत्रियों के साथ मुख्य भूमिकाएं करूं. इसे लेकर मुझे ईर्ष्या होती है और इसका मलाल भी है. अमिताभ ने कहा कि फिल्म पीकू में वह कुछ और बंगाली भाषा का इस्तेमाल करना चाहते थे. मौसमी चटर्जी के साथ कुछ मजाकिया सीन हटाए जाने का भी उन्हें अफसोस है.

एमजे/आईबी (वार्ता)