1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुत्ते ने दिलाया 1 करोड़

२६ फ़रवरी २०१४

अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक दंपति जब हर रोज की तरह कुत्ता घुमाने गए, तो उनके कदमों में किसी भारी चीज से ठोकर लगी. यह ठोकर आधुनिक युग के विशाल खजाने की थी. वहां एक पेड़ के नीचे सोने के सिक्के दबे थे.

https://p.dw.com/p/1BFQd
तस्वीर: Fotolia/Tom

पंचतंत्र की तरह लगने वाली यह कहानी असली है. सोना बिलकुल असली हैं. इनकी कीमत एक करोड़ डॉलर यानि कोई 62 करोड़ रुपये बनती है. दंपति ने सिक्कों को गिना तो कुल 1,427 सिक्के निकले. 1847 से लेकर 1894 के बीच के सिक्के. कैलिफोर्निया में सिक्कों की ग्रेडिंग करने वाली पेशेवर कंपनी सांता आना के संस्थापक डेविड हॉल ने इन सिक्कों को असली करार दिया है. हालांकि सोने की मात्रा के लिहाज से इनकी कीमत कोई 28,000 डॉलर (17 लाख रुपये) होती है लेकिन कुछ सिक्के इतने दुर्लभ हैं कि इनसे एक करोड़ डॉलर तक की कमाई हो सकती है.

इस दंपति का प्रतिनिधित्व करने वाले सिक्के के संग्रहकर्ता डॉन कैगिन का कहना है, "मैं किसी चीज के बारे में यह नहीं कहना चाहता कि जीवन में एक बार, लेकिन इस तरह की धातु, ऐसा खजाना आपको हमेशा नहीं मिलता." हालांकि उन्होंने इन पति पत्नी की पहचान नहीं बताई क्योंकि इससे उन्हें खतरा हो सकता है. कैगिन का परिवार 81 साल से सिक्कों का संग्रह करता आया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर बताया कि ये दोनों मध्य आयु वर्ग के हैं और पति पत्नी हैं. जाहिर है कि इनके पास कम से कम एक कुत्ता भी है.

गुपचुप सौदा

वे लोग सिक्कों को अमेजन डॉट कॉम के जरिए बेचना चाहते हैं. हालांकि कुछ सिक्के वे निशानी के तौर पर अपने पास भी रखेंगे. कैगिन का कहना है कि आम तौर पर वे पैसों से अपना बिल चुकाएंगे और कुछ पैसे चुपचाप दान देने की योजना रखते हैं. इस दंपति ने जहां सिक्के पाए हैं, वह उनकी खुद की जमीन थी. किसी को पता नहीं कि सिक्के वहां किसने रखे. कैगिन के साथ काम करने वाले सिक्कों के एक्सपर्ट डेविड मैकार्थी का कहना है कि ये सिक्के बहुमूल्य हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर बिलकुल अच्छी शक्ल में हैं. अमेरिका में 1870 से पहले कागज की मुद्रा गैरकानूनी थी.

मैकार्थी ने बताया कि पांच, 10 और 20 डॉलर के सिक्कों को संभाल कर रखा गया. यानी पांच वाले एक साथ, 10 वाले एक साथ. वह भी इस तरतीब के साथ कि 1840 से 1850 के सिक्कों को एक कनस्तर में रखा गया. जब यह भर गया, तो दूसरा कनस्तर खोला गया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हो सकता कि इसे रखने वाला बैंक में काम करता होगा. ज्यादातर सिक्के सैन फ्रांसिस्को में ढाले गए हैं लेकिन पांच का एक सिक्का दूरदराज जॉर्जिया प्रांत से आया है.

जिस जगह से ये सिक्के मिले हैं, वहां ये दंपति सालों साल वॉक करते आए हैं. एक दिन महिला को वहां धातु की कोई चीज दिखी, जो मिट्टी के कटाव की वजह से उभर आई थी. उन्होंने झुक कर इसे देखा, तो यह खजाना निकला.

एजेए/एमजे (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी