1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केकेआर मामला: सीएबी के दफ़्तर में छापा

१ मई २०१०

सर्विस टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के दफ़्तर पर छापा मारा. सीएबी पर आईपीएल फ्रैंचाइजी को लेकर वित्तीय अनियमिताएं बरतने के आरोप लग रह हैं. अध्यक्ष को सोमवार को हाज़िरी देने को कहा.

https://p.dw.com/p/NBvf
शक़ के घेरे में केकेआरतस्वीर: UNI

औचक दौरे पर पहुंचे सर्विस टैक्स अधिकारियों ने सीधे सीएबी के एकांउटेंट से पूछताछ की. अधिकारियों ने राज्य क्रिकेट संघ से वित्तीय जानकारी मांगी. छापे की पुष्टि करते हुए सीएबी के संयुक्त सचिव बिश्वरूप डे ने कहा, ''राज्य सरकार के सर्विस टैक्स विभाग के पांच अधिकारियों ने आईपीएल मामले में तलाशी ली.''

तलाशी अभियान के बाद सर्विस टैक्स विभाग ने सीएबी फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष चित्रक मित्रा को तलब किया है. मित्रा को सोमवार को सर्विस टैक्स विभाग के अधिकारियों के सामने पेश होना है. अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि कोलकाता नाइटराइडर्स की फ्रैंचाइजी के पीछे वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. इस बारे में कुछ सबूत भी मिल चुके हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकाना हक़ पर फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता की हिस्सेदारी है. हिस्सेदारों और मैनेजमेंट पर यह भी आरोप हैं कि उन्होंने अपनी बैलेंस शीट और अन्य जानकारियां अब तक छुपाई हैं. केकेआर के दफ़्तर में 21 अप्रैल को राजस्व विभाग और आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी छापा मार चुके हैं. उसी छापे के दौरान कुछ अहम सबूत मिले.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़