1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल की सड़कों पर हाथी का कहर

आरपी/आईबी२९ फ़रवरी २०१६

बड़े जंगली जानवरों का रिहायशी या भीड़भाड़ वाले इलाकों में चले आने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इस बार केरल के पालाकाड की सड़कों पर बौराया हाथी कैमरे में हुआ कैद.

https://p.dw.com/p/1I43w
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Majumder

एक अकेला हाथी आखिर कितना नुकसान कर सकता है? कैमरे में कैद हुए इस एक हाथी का कारनामा देखने के बाद शायद आप अपना जवाब बदलना चाहें. एक बार फिर से केरल में ही हाथी के अपने आपे से बाहर होकर सड़कों पर तबाही मचाने की घटना सामने आई है. एक अकेले हाथी ने नियंत्रण से बाहर होने पर इलाके की कई तरह की छोटी-बड़ी गाड़ियां तोड़ डालीं. केरल में पालाकाड जिले के कोंगाड में आपा खोने वाले हाथी ने पहले तो मोटरसाइकिल तोड़ी, फिर ऑटो रिक्शा और फिर चार पहिया टैम्पो ट्रक को भी नहीं छोड़ा.

यह घटना 25 फरवरी की बताई जा रही है. इस वीडियो को कई लोगों ने यूट्यूब और फेसबुक जैसी सोशल मीडियो साइटों पर अपलोड किया है. लगातार शेयर किए जाने के कारण वायरल हो चुके इस वीडियो को अब तक अनगिनत लोग देख चुके हैं. एक बार इस हाथी को बांधने में सफलता भी मिल गई थी लेकिन उसने फिर से खुद को मुक्त करा लिया. इसके बाद आसपास के लोगों को भी थोड़ी चोटें आईं. हाथी पर सवार होकर महावतों ने भी उसे शांत करने की कोशिश की लेकिन इसमें बहुत कामयाबी नहीं मिली.

जनवरी में ही कोजिकोडे में एक जंगली हाथी आपे से बाहर हुआ था और कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जंगलों के पास के इलाकों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन हर बार कैमरे में कैद नहीं हो पाती.