1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल में खाने को चिकन मेसी मैजिक

२२ जून २०१०

क्या आप चिकन मेसी मैजिक, सांबा ब्राज़ील नाम की डिश खाना चाहते हैं. या फिर पेले डांस शेक पीना चाहते हैं तो आईए केरल के मलाबार में जहां फुटबॉल की दीवानगी के साथ चटोरे लोगों की दावत भी है.

https://p.dw.com/p/NzYM
फुटबॉल और खानातस्वीर: APEX

मलप्पुरम में फुटबॉल फैन्स के लिए फिलहाल डबल मजा है. विश्व कप फुटबॉल के मैच के साथ ही लजीज खाना भी. खाना भी ऐसा वैसा नहीं मलाप्पुरम के रेस्तराओं में परोसे जा रहे हैं अनोखो पकवान. वर्ल्ड कप के दौरान शुरू किए गए फूड फेस्टिवल में फुटबॉल खिलाड़ियों और देशों के नाम पर अलग अलग बीस थालियां परोसी जा रही हैं,

जाबुलानी नाम का एक फूड फेस्टिवल मलाबार के निजी रेस्टोरेंट ग्रुप ने शुरू किया है. ये केरल के मलप्पुरम, कोंडोट्टी, मंजेरी और कोटक्कल में चल रहा है.

Fußball Champions League FC Barcelona - Arsenal Flash-Galerie
मेसी के नाम की थालीतस्वीर: AP

फिर तो क्या मेसी, क्या पेले और क्या मैराडोना. सभी के नाम की या तो थालियां बिक रही हैं या फिर ड्रिंक.

फेस्टिवल में फुटबॉलरों या फिर टीम के नाम पर 20 अलग अलग डिश तैयार की गई हैं. इनमें चिकन मेसी मैजिक, सांबा ब्राज़ील, इटालियन टोट्टी, फ्रेंच सिसु. चिकन क्रिस्टियानो डोसे. शामिल हैं.

फूड फेस्टिवल के आयोजक ने बताया, फेस्टिवल और अनोखी थालियां यहां के फुटबॉल दीवानों के लिए शुरू की गई है. यहां आने वाले अधिकतर लोग फुटबॉल फैन्स हैं.

खाने के अलावा पीने के लिए भी फुटबॉलरों के ही नाम हैं. जैसे कि मैराडोनास गॉड्स हैंड या फिर पेले डांस शेक, अफ्रीकन ब्लैक बॉयज़.

ये मेला फुटबॉल वर्ल्ड कप के साथ 11 जुलाई तक चलेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन