1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया ने की आजादी की घोषणा

२७ अक्टूबर २०१७

इंतजार खत्म हुआ. कैटेलोनिया ने स्पेन से आजादी की घोषणा कर दी. शुक्रवार को कैटेलोनिया की संसद द्वारा आजादी की घोषणा के बाद स्पेन की सीनेट ने वहां केंद्रीय शासन लगाने की अनुमति दे दी.

https://p.dw.com/p/2mdAH
Spanien Demonstration für Unabhängigkeit Katalonien in Barcelona
तस्वीर: Reuters/R. Marchante

हालांकि आजादी की घोषणा सांकेतिक कदम है क्योंकि इसे न तो स्पेन की सरकार स्वीकार करेगी और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय, लेकिन इस कदम ने स्पेन के राजनीतिक संकट को चार दशकों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है. कैटेलोनिया की संसद द्वारा आजादी की घोषणा के तुरंत बाद स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय ने लोगों से शांत रहने की अपील की और कहा कि कानून का राज्य शीघ्र स्थापित किया जाएगा.

बार्सिलोना में क्षेत्रीय संसद की बैठक ने एक प्रस्ताव पास कर कहा, कैटेलोनिया ने एक स्वतंत्र, सार्वभौम और सोशल डेमोक्रैटिक राज्य का गठन किया है. संसद ने दूसरे देशों और संस्थानों से उसे मान्यता देने की अपील की. प्रस्ताव में कहा गया है कि वह मैड्रिड के साथ नये गणराज्य की स्थापना में सहयोग करना चाहता है. जब यह प्रस्ताव पास हुआ तो स्वतंत्रता समर्थक हजारों लोग संसद भवन के बाहर इकट्ठा थे. क्षेत्रीय संसद के विपक्षी सदस्यों ने संसद की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

Spanien Barcelona - Befürwörter der Unabhängigkeit vor Katalanischem Regionalparlament
तस्वीर: picture-alliance /AP/dpa/S. Palacios

बेल्जियम के आकार वाले स्पेन के पूर्वोत्तर इलाके कैटेलोनिया में स्पेन की करीब 16 प्रतिशत आबादी रहती है और देश की आर्थिक क्षमता में उसका हिस्सा 20 प्रतिशत है. मैड्रिड के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ गुस्सा सालों से उबल रहा था जिसकी पराकाष्ठा इस साल 1 अक्टूबर को आजादी पर जनमत संग्रह के रूप में सामने आयी. अदालतों और केंद्रीय सरकार ने इसे गैरकानूनी घोषित कर दिया, इसके बावजूद मतदान हुआ और करीब 90 प्रतिशत लोगों ने आजादी का पक्ष लिया, हालांकि सिर्फ 43 प्रतिशत लोगों ने मतदान में भाग लिया.

एमजे/एके (डीपीए, रॉयटर्स)

Spanien Senat in Madrid stimmt Artikel 155 zu | Premierminister Mariano Rajoy und Vize Saenz
स्पेनी सीनेट ने दी इमरजेंसी कदमों को मंजूरीतस्वीर: Reuters/S. Vera