1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया पर स्पेन के शासन का इम्तिहान

३० अक्टूबर २०१७

यूरोप और दुनिया भर के लोगों की निगाहें कैटेलोनिया की तरफ है जहां शासन स्पेन सरकार ने सीधे अपने हाथ में ले लिया है. कयास लग रहे हैं कि कैटेलोनिया के लोग और वहां के अधिकारी इस बदली व्यवस्था को स्वीकार करेंगे या नहीं.

https://p.dw.com/p/2mj8N
Spanien Protesten für die Unabhängigkeit nach Ankündigung des Artikels 155
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS.com/J. Boixareu

कैटेलोनिया के आजाद होने की मुहिम को रोकने के लिए स्पेन की सरकार ने वहां का शासन सीधे अपने हाथ में ले लिया है. रविवार को बार्सिलोना की सड़कों पर हजारों की संख्या में एकीकृत स्पेन के समर्थकों ने प्रदर्शन किया. स्पेन के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कैटेलोनिया में सीधे केंद्रीय शासन लागू करने का एलान किया था. इसके साथ ही वहां की स्थानीय सरकार को बर्खास्त कर दिया गया और अगले चुनाव के लिए 21 दिसंबर की तारीख तय कर दी गयी. हालांकि कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कारलोस पुजदेमोन और उप राष्ट्रपति ओरिओल युंकेरास समेत प्रमुख प्रशासकों ने कहा है कि वे स्पेन सरकार के इस दखल को स्वीकार नहीं करेंगे. उनका ये भी कहना है कि केवल कैटेलोनिया की आम जनता ही उन्हें बर्खास्त कर सकती है.

Spanien Katalonien Presse
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/A. Barrientos

कैटेलोनिया की आजादी के लिए अभियान चलाने वाले प्रमुख गुट ने नागरिक अवज्ञा की अपील की है और साथ ही 2 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किये हैं कि वो कैसे बर्ताव करें. इनमें से ज्यादातर को आज सुबह स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे अपना काम शुरू करना है. अगर ज्यादा लोग काम पर नहीं आते हैं या फिर निर्देशों को नहीं मानते हैं तो स्पेन की सरकार की रणनीति पर सवाल उठेंगे. एक महीने से चले आ रहे इस संकट की वजह से पहले ही आर्थिक विकास पर असर पड़ा है और सामाजिक अशांति फैली हुई है.

Spanien Katalonien Carles Puigdemont
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/R. Costa

अभी यह भी साफ नहीं है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और कैटेलोनिया की स्पेन से आजादी की घोषणा करने वाले सांसद क्या अपने दफ्तरों में पहुंच कर अधिकार अपने हाथ में रखने की कोशिश करेंगे या फिर कैटेलोनिया की पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोकेगी. स्थानीय अखबार ला वांगुआर्दिया के अनुसार रविवार को कातलान कैबिनेट के सदस्यों ने अपने दफ्तर छोड़ दिए और अब वहां केंद्र सरकार का नियंत्रण है. स्पेन के कई मंत्रियों ने सप्ताहांत में कहा कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों को इस बात के लिए रजामंद कर लिया है कि वे आदेशों का पालन करें और जो ऐसा नहीं करेंगे उनकी नौकरी जा सकती है.

Spanien Demonstration für Unabhängigkeit Katalonien in Barcelona
तस्वीर: Getty Images/S. Gallup

स्पेन के गृह मंत्रालय ने कैटेलोनिया की क्षेत्रीय पुलिस के नये प्रमुख के नाम की घोषणा शनिवार को की और कहा कि पुलिस बल के 17000 अधिकारी इस मामले में तटस्थ रहेंगे. गृह मंत्री युआऩ इग्नासियो जोइदो ने एक खुले पत्र में कैटेलोनिया की पुलिस मोसोस की तारीफ की है और उनसे आग्रह किया है कि वो फिलहाल स्पेन से मिलने वाले निर्देशों का पालन करें.

सरकार की परीक्षा इस बात से भी होगी कि क्या कैटेलोनिया से कहीं और जाने की फिराक में जुटी कंपनियां स्थिरता का भरोसा मिलने के बाद यहां रुक रही हैं या नहीं. बीते हफ्तों में कई कंपनियां यहां से बाहर चली गयी हैं. सरकार के सीधे नियंत्रण की कोशिश को कैटेलोनिया के कई प्रभावशाली कारोबारियों की लॉबी का समर्थन होने की बात कही जा रही है जिन्होंने कई कंपनियों से इलाके में बने रहने की अपील की है.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स)