1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया में अलगाववादियों का दबदबा

२६ नवम्बर २०१२

स्पेन के कैटैलोनिया प्रांत में अलगाववादी पार्टियां चुनाव जीत गई हैं. लेकिन स्थानीय प्रमुख की पार्टी पूर्ण बहुमत से चूक गई है इसलिए प्रांत की आजादी पर जनमत सर्वेक्षण में जीतना मुश्किल हो सकता है.

https://p.dw.com/p/16pne
तस्वीर: AFP/Getty Images

कैटेलोनिया की विधान सभा में कुल 135 सीटें हैं और रविवार को चुनाव में चार अलगाववादी पार्टियों को मिलाकर दो तिहाई सीटें मिलीं. सारी पार्टियां स्पेन से अलग होने के लिए जनमत संग्रह कराना चाहती हैं. लेकिन स्थानीय प्रमुख आर्तुर मास की कन्वर्जेंस और यूनियन अलायंस पार्टी ने कई सीटें खो दी हैं. चुनाव से पहले विधान सभा में 62 सीटों वाली पार्टी को इस बार केवल 50 सीटें मिली हैं.

अपने समर्थकों से घिरे मास ने संवाददाताओं को बताया कि वे जनमत संग्रह को बहुमत न होने के बावजूद कराने की कोशिश करेंगे. मास की पार्टी के अलावा रिपब्लिकन लेफ्ट ईआरसी को कैटेलोनिया की संसद में 21 सीट मिली हैं. सोशलिस्ट पार्टी को 20 सीटें मिलीं और स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखो की पीपुल्स पार्टी को 19 सीटें.

Spanien Katalonien Artur Mas
आर्टुर मासतस्वीर: AP

कैटेलोनिया में चुनाव के नतीजे स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय के लिए काफी राहत लाएंगे. क्योंकि वे स्पेन में इस वक्त 25 प्रतिशत बेरोजगारी और आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं. कैटेलोनिया का स्पेन से अलग होने का फैसला स्पेन में संवैधानिक संकट पैदा कर सकता है. कैटेलोनिया में कई लोगों का मानना है कि स्पेन के वर्तमान आर्थिक हालात देखते हुए इलाके से कमाया गया ज्यादातर टैक्स स्पेन के बाकी इलाकों में बांट दिया जाता है. कैटेलोनिया स्पेन के उत्तरी हिस्से में है और यहां करीब 76 लाख लोग रहते हैं. बार्सिलोना इसकी राजधानी है. लेकिन इस साल सितंबर में हजारों लोग कैटेलोनिया की सड़कों पर उतरे और वहां की आजादी की मांग की.

एमजी/एएम(रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें