1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैमरन ने काम काज शुरू किया

१२ मई २०१०

मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद कंज़र्वेटिव पार्टी के डेविड कैमरन ने बुधवार सुबह डाउनिंग स्ट्रीट के सामने लिबरल डेमोक्रैट नेता निक क्लेग के साथ हाथ मिलाकर गठबंधन सरकार की शुरुआत की.

https://p.dw.com/p/NLxJ
तस्वीर: AP

इस बीच द्वितीय विश्वयुद्ध के 65 साल बाद बनी देश की पहली गठबंधन सरकार शक्ल ले रही है और साझा कार्यक्रम को स्वरूप दिया जा रहा है. नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संकट पर काबू पाना है. कैमरन ने बड़ी चुनौतियों और मुश्किल फ़ैसलों की बात की है तो क्लेग ने कहा, यह एक नई राजनीति की शुरुआत है जिसमें मैं हमेशा विश्वास करता आया हूं.

नई सरकार का पहला प्रेस कांफ़्रेंस बुधवार दोपहर बाद होगा लेकिन नए मंत्रियों के नामों का फ़ैसला सुबह ही हो गया. विदेश मंत्री टोरी पार्टी के यूरोप आलोचक 49 साल के विलियम हेग होंगे, जबकि मुश्किल वित्तीय स्थिति का सामना करने की ज़िम्मेदारी 38 वर्षीय टोरी राजनीतिज्ञ जॉर्ज ऑसबॉर्न को दी गई है जो वित्त मंत्री होंगे. कंज़र्वेटिव पार्टी के ही लियाम फ़ॉक्स को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

Nick Clegg England Großbritannien
क्लेग बने उप प्रधानमंत्रीतस्वीर: picture-alliance/dpa

लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी के निक क्लेग उप प्रधानमंत्री होंगे. पार्टी को उप प्रधानमंत्री के पद के अलावा चार मंत्रालय दिए गए हैं. नई गठबंधन सरकार में जूनियर पार्टनर लिबरल डेमोक्रैट्स को कुल 20 पद दिए जाएंगे.

इसके अलावा पुरानी परम्परा के विपरीत आम चुनाव तय तारीख को कराए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि अगला चुनाव 2015 में मई महीने के पहले गुरुवार को होगा. अब तक प्रधानमंत्री के पास चुनाव की तारीख तय करने का अधिकार था. साथ ही ब्रिटेन की चुनाव प्रणाली में संशोधन पर जनमत संग्रह कराया जाएगा.

गठबंधन को संभव बनाने के लिए लिबरल डेमोक्रैट्स ने आप्रवासन को कम करने और अगले पांच साल तक देश में यूरो लागू नहीं करने की टोरी की मांगों को मान लिया है. क्लेग यूरोपीय संसद के सदस्य थे और उन्हें यूरोप समर्थक माना जाता है जबकि टोरी पार्टी के नेता संयुक्त यूरोप को संशय की दृष्टि से देखते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल