1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैलिफोर्निया में रेस के दौरान हादसा, आठ की मौत

१५ अगस्त २०१०

अमेरिका में ट्रकों की रेस के दौरान हादसा. कैलिफोर्निया 200 नाम की रेस की शुरुआत में ही एक तेज रफ्तार ट्रक दर्शकों की भीड़ में घुसा. हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 12 लोग घायल हैं.

https://p.dw.com/p/Oo9b
तस्वीर: AP

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक कैलीफोर्निया के पास कराई जा रही ट्रकों की इस रेस में 87 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया. लेकिन जैसे ही दौड़ शुरू हुई, एक ट्रक तेज रफ्तार से हिलकोले खाता हुआ दर्शकों के स्टैंड में घुस गया. हादसे के बाद कैलीफोर्निया 200 नाम की इस रेस को तुरंत रोक दिया गया.

आनन फानन में एंबुलेंस और हैलीकॉप्टर आए. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां आठ को मृत घोषित किया गया. 12 घायलों का इलाज चल रहा है. रेस का आयोजन कराने वाली संस्था एमडीआर पर भी सवाल उठ रहे हैं. एमडीआर का कहना है कि वह सुरक्षित और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए रेस करवाती है. लेकिन हादसे के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने एमडीआर की मुश्किलें बढ़ा दी है. वीडियो पिछले साल का है. इसमें ट्रकों को जोखिम भरे करतब करते दिखाया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि चश्मदीदों ने उन्हें जरूरी जानकारियां दी हैं. जांच में पता चला है कि रेस में हिस्सा लेने के लिए 200 से 440 डॉलर की फीस ली गई. रेस में हिस्सा लेने वाले कुछ ड्राइवर पेशेवर रेसर भी नहीं थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: महेश झा