1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसा हो गले का हार

५ मई २०१४

गहने सदियों से महिलाओं की पसंद रहे हैं. स्टाइलिस्ट बताते हैं कि कई बार कुछ गहने सुंदरता को बढ़ाने की बजाए कम कर देते हैं. आइए फैशन एक्सपर्ट से ही जानें कि किस हार से खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं.

https://p.dw.com/p/1Bu09
तस्वीर: picture-alliance/OKAPIA

फैशन व्यवसाय से जुड़े लोग आपको बताएंगे कि यह भी किसी और व्यवसाय की ही तरह नियम और कायदों के हिसाब से चलने वाला एक संजीदा काम है. दुनिया भर में फैशन और कपड़ों का कारोबार कई खरब डॉलर का है. ऐसे में कपड़ों के साथ साथ स्टाइलिंग में जिस चीज पर खास तवज्जो दी जाती है वह हैं गहने. जर्मनी की मशहूर फैशन डिजाइनर सिल्के गेयरलॉफ बताती हैं कि गले का हार पहनने वाले के शरीर की बनावट के हिसाब से होना चाहिए.

शरीर की बनावट पर गौर

2002 में पहली 'पर्सनल शॉपर' के तौर पर गेयरलॉफ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. पर्सनल शॉपर वो होते हैं जो किसी व्यक्ति को कपड़ों या गहनों के बारे में सलाह देते हैं. माला के बारे में उनकी सलाह है, "एक छोटे कद की, दुबली पतली और नाजुक नैननक्श वाली महिला को छोटे या मध्यम आकार के रत्न पहनने चाहिए. अगर वह कोई बहुत भव्य हार पहनती है तो वह उस पर नहीं फबेगा." गेयरलॉफ आगे बताती हैं कि इसके उलट कद काठी में काफी मजबूत दिखने वाली महिलाओं पर बड़े हार अच्छे लगेंगे. लंबे कद वाली, छरहरी महिलाओं को पर मध्यम आकार के गहने ज्यादा जंचते हैं. वे कहती है, "वो महिलाएं जो गोलाई लिए हैं उन पर कोणीय और अंडाकार डिजाइन वाले गहने अच्छे लगते हैं." जबकि स्थूल काया वाली औरतों पर गोल आकार के गहने ही सबसे अच्छे लगते हैं. इससे उनके शरीर की गोलाई कुछ कम लगती है.

Iran Bildergalerie UGC Vakil-Basar Schiraz
तस्वीर: R. Rahmani Nejad

गले की लंबाई भी अहम

असल में गले की लंबाई के हिसाब से ही हार की लंबाई को भी चुनना चाहिए. गेयरलॉफ कहती हैं, "छोटी गर्दन वाली महिलाओं को ऐसी चेन चुननी चाहिए जो कम से कम सीने तक आती हो. ऐसा ना होने पर वह महिला और भी छोटी लगेगी." वहीं लंबी गर्दन वाली महिला पर किसी भी लंबाई की चेन अच्छी लगेगी. गेयरलॉफ बताती है कि बड़े वक्ष वाली महिलाओं को मध्यम लंबाई वाली चेन पहननी चाहिए. वे कहती है कि अगर ऐसी औरतों की चेन बहुत ध्यान खींचने वाली या छोटी लंबाई की होगी तो इससे उनकी वक्ष पर ज्यादा ध्यान जाएगा."

कपड़ों की डिजाइन से मैच

आपने जिस तरह के कपड़े पहने हैं, आम तौर पर तो गहने उनके हिसाब से ही पहने जाते हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात बस यह है कि आपके टॉप, कुर्ती या ब्लाउज के गले की डिजाइन पर भी आपके हार का लुक निर्भर करता है. गेयरलॉफ बताती हैं, "जैसा ड्रेस के गले का आकार हो बिल्कुल उसी आकार की माला नहीं होनी चाहिए." मतलब गोल गले की ड्रेस के साथ गोल आकार की माला नहीं पहननी चाहिए. गेयरलॉफ की फैशन टिप है कि बड़े गोल गले वाली ड्रेस के साथ छोटी चेन और वी-आकार वाले गले के साथ छोटी गोल या अंडाकार माला पहननी चाहिए.

आरआर/एएम (डीपीए)