1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे बचेंगी आरापाइमा मछलियां

१८ अक्टूबर २०१६

यदि किसी इलाके की मुख्य उपज लुप्त होने लगे तो लोगों की रोजी रोटी पर भी असर पड़ता है. यही हाल पेरू में आरापाइमा मछलियों का है. मछलियां अति मछलीमारी के कारण खतरे में है. इसलिए संरक्षित इलाके इमीरिया में 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन स्थानीय जनजातियों को इससे छूट है. तो क्या आरापाइमा को लुप्त होने से बचाया जा सकेगा?

https://p.dw.com/p/2RMhm