1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ उद्धाटन में 'तुझे सलाम' और 'जय हो'

२८ सितम्बर २०१०

एआर रहमान कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह में अपने मशहूर गीत जय हो और मां तुझे सलाम पेश करेंगे. महात्मा गांधी को श्रद्धांजली के तौर पर रहमान वैष्णव जन तो भी गाएंगे.

https://p.dw.com/p/PKTH
तस्वीर: AP

उम्मीद की जा रही है कि तमाम घोटालों, भ्रष्टाचार और पुल के हिस्से के गिरने के बावजूद 60 हजार लोग उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. डेढ़ हज़ार कलाकारों के साथ मानव ट्रेन बनाकर उसमें छैंया छैंया गीत भी प्रस्तुत किया जाएगा.

ह्यूमन ट्रेन 12 मिनट की ग्रेट इंडियन जर्नी का एक हिस्सा है. इस नृत्य में भारत के गांवों और शहरों का चित्रण किया जाएगा और इसके लिए दिल से फिल्म से छैंया छैंया गीत का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा हरिहरन के स्वागतम गीत के साथ रिदम ऑफ इंडिया में 900 ड्रम वादक शामिल होंगे.

45 मिनट के रंगारंग कार्यक्रम के लिए श्याम बेनेगल, प्रसून जोशी, जावेद अख्तर भारत बाला वाली टीम जिम्मेदार है. शो को फाइनल किया जा रहा है और पूरे जोश के साथ इसकी तैयारियां, अभ्यास भी चल रहा है.

Flash-Galerie Commonwealth Games Jawaharlal-Nehru-Stadion
उद्घाटन और समापन समारोह के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियमतस्वीर: AP

टीम के निदेशक बाला ने कहा, "आज के भारत का चित्र दिखाने के लिए हमने 14 महीने काम किया है कि कॉमनवेल्थ के उद्घाटन और समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा सके."

कॉमनवेल्थ खेलों के थीम सॉन्ग की रचना रहमान ने की है और उसके विडियो में भारत के बड़े और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें साइना नेहवाल, मिल्खा सिंह, समरेश जंग सहित कई नाम हैं. दस हजार कलाकारों के साथ पहले और आखिरी दिन होने वाले इन कार्यक्रमों का खर्चा 300 करोड़ रुपये आ सकता है.

रहमान का मां तुझे सलाम उदघाटन समारोह का आखिरी गीत होगा जबकि समापन समारोह को वंदे मातरम के साथ खत्म किया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः निर्मल