1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच्चि पर फैसला आज

२७ अक्टूबर २०१०

बीसीसीआई ने कहा कि उन्हें कोच्चि फ्रैंचाइजी और सुनील गावस्कर के बीच किसी संबंध की कोई जानकारी नहीं. आईपीएल की नई टीम कोच्चि के भाग्य के बारे में आज यानी बुधवार को नागपुर में फैसला होना है.

https://p.dw.com/p/PoeV
गावस्करः मामले में शामिलतस्वीर: AP

हालांकि इस मामले में गावस्कर को शामिल किया जाना आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल का एक मुद्दा भी हो सकता है क्योंकि बुधवार को नागपुर में कोच्चि टीम के भविष्य पर उसकी बैठक होने वाली है.
कोच्चि टीम ने गावस्कर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. फ्रैंचाइजी का कहना है कि उन्होंने ऐसा तब किया जब गावस्कर को गवर्निंग काउंसिल से निकाला गया. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने कहा कि बोर्ड को फ्रैंचाइजी के इस फैसले के बारे में कुछ भी पता नहीं था. "हमें कोच्चि आईपीएल के साथ गावस्कर के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हमें कभी भी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई. यह पहली बार है जब हमें यह बताया गया है. कल हम बैठक में इस पर चर्चा करेंगे."

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर शरद पवार(बांए) के साथतस्वीर: AP

हालांकि शुक्ल ने साफ किया कि फिलहाल बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल नामी बल्लेबाज से किसी तरह की सफाई नहीं मांगेगी. गावस्कर को संचालक परिषद से भुगतान में गड़बड़ी के मामले पर निकाला गया था.

कोच्चि फ्रेंचाइजी से जुड़ा मुख्य मुद्दा यह है कि इसका कामकाज कौन देखेगा. फ्रेंचाइजी को एक समूह तैयार करके 33 करोड़ 30 लाख डॉलर में खरीदा गया था.
इसके निवेशकों में कॉर्पोरेट फर्म एंकर अर्थ, पारिणी डेवलपर्स, रोजी ब्लू और फिल्म वेव हैं, जिनके पास प्रतिभूति का 75 फीसदी हिस्सा है. बाकी 25 प्रतिशत गायकवाड़ परिवार के पास है.
बोर्ड ने कोच्चि फ्रैंचाइजी को 10 अक्तूबर को 10 दिन का समय दिया था कि वह आतंरिक मतभेदों को सुलझा ले. फ्रैंचाइजी ने 20 अक्तूबर को इस बाबत एक पत्र बीसीसीआई को भेजा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एम जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी