1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इस महिला ने कोरोना को ऐसे हराया

१३ मार्च २०२०

दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके बचाव की ही चर्चा है. अमेरिका की एक महिला कोरोना वायरस से पीड़ित थी और उन्होंने इस वायरस को हरा दिया है. इस महिला ने दुनिया को बेहद साफ संदेश दिया और कहा कि घबराए नहीं.

https://p.dw.com/p/3ZLki
Coronavirus in USA Kirkland Reinigungsteam in Schutzkleidung
तस्वीर: AFP/Getty Images/J. Moore

एलिजाबेथ श्नाइडर सिएटल में रहती हैं, जो वॉशिंगटन का सबसे बड़ा शहर है. कोरोना वायरस से वॉशिंगटन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से पूरा विश्व घबराया हुआ है, लेकिन बॉयोइंजीनियरिंग में पीएचडी कर चुकी 37 वर्षीय एलिजाबेथ कहती हैं कि वह अपनी कहानी लोगों को थोड़ी सी उम्मीद बांधने के लिए बता रही हैं. एलिजाबेथ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी और उन्होंने अपना इलाज खुद से घर पर किया. वह कहती हैं कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है,  लेकिन साथ ही कहती हैं कि इसको लेकर लापरवाही भी नहीं बरतनी चाहिए. उनके मुताबिक कई लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र अधिक है या फिर जिनकी सेहत बहुत ज्यादा खराब है. एलिजाबेथ का कहना है, "इसका मतलब है कि हमें घर में रहना होगा, खुद को दूसरों से अलग करने के बारे में अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है."

25 फरवरी को एलिजाबेथ को फ्लू जैसे लक्षण महसूस होने लगे थे, तीन दिन पहले ही वह एक पार्टी में गई थी, बाद में पता चला कि उस पार्टी में शामिल होने वाले पांच और लोग संक्रमित हो गए. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए एलिजाबेथ कहती हैं, "जब मैं सोकर उठी तो थकान महसूस कर रही थी. यह उसी तरह से था जैसा कि आप उठते हैं और दफ्तर जाने के लिए तैयारी करते हैं. इससे पिछले वाले हफ्ते में थोड़ा व्यस्त भी थी."

 

दोपहर तक उन्हें सिर में दर्द महसूस होने लगा, उसके बाद बुखार और बदन दर्द. उन्होंने दफ्तर से घर जाने का फैसला किया. वह एक बॉयोटेक्नॉलोजी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर करती हैं. घर लौटने पर उन्होंने थोड़ी नींद ली और उठने पर पाया कि तेज बुखार है. उसी रात बुखार 103 डिग्री पर जा पहुंचा. वह कहती हैं, "उसी समय मैं कांपने लगी, मुझे ठंड लगने लगी, शरीर में सिहरन महसूस होने लगी. उस वक्त मुझे थोड़ी चिंता होने लगी."

एलिजाबेथ ने दवा की दुकान से फ्लू की दवा खरीदी और अपने एक दोस्त को इस बात की जानकारी दी ताकि आपात स्थिति में उसकी मदद के लिए कोई रहे. लेकिन कुछ दिन बाद बुखार कम होने लगा.

Coronavirus in Indonesien Jakarta Desinfektion Moschee
तस्वीर: picture-alliance/AP/D. Alangkara

 

वॉशिंगटन में कोरोना वायरस के कारण दो दर्जन से अधिक मौतें हुई है और 200 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं. एलिजाबेथ ने कुछ दिन बाद दोस्त की फेसबुक पोस्ट से पाया कि पार्टी में जाने वाले ज्यादातर लोगों को इसी तरह के लक्षण विकसित हुए और उसके बाद और उन्हें अधिक शक होने लगा. पार्टी में जाने वाले कई लोग फ्लू की शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास गए लेकिन उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच नहीं की गई क्योंकि उन्हें खांसी या फिर सांस लेने में कोई समस्या नहीं हो रही थी. एलिजाबेथ को जब महसूस हुआ कि उनका कोरोना के लिए टेस्ट नहीं होगा तो उन्होंने एक रिसर्च प्रोग्राम में इस उम्मीद के साथ दाखिला लिया कि कोरोना वायरस का जवाब मिल जाएगा. इस शोध को करने वाली टीम ने एलिजाबेथ को एक नैजल स्वैब किट भेजा और उन्होंने अपना टेस्ट कर सैंपल वापस भेजा. एलिजाबेथ के मुताबिक, "रिसर्च कोऑर्डिनेटर ने 7 मार्च को फोन किया और मुझे बताया कि मैं कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई." मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ, क्योंकि मुझे लगा कि यह थोड़ा कूल है." हालांकि जब उन्होंने अपनी मां को यह बात बताई तो वह थोड़ी भावुक हो गई और रोने लगी. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें सात दिन और घर पर ही आराम करने की सलाह दी और भीड़-भाड़ वाले इलाके से जाने को बचने को कहा. एलिजाबेथ का संदेश सिर्फ इतना है, "मैं यही कहना चाहती हूं कि घबराए नहीं. अगर आपको लगता है कि आपको वायरस है तो टेस्ट कराएं. अगर लक्षण ऐसे है कि जीवन को खतरा नहीं है तो घर पर ही रहें. अधिक मात्रा में पानी पिएं और भरपूर आराम करें."

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी