1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलंबिया विमान हादसा, 76 लोगों की मौत

२९ नवम्बर २०१६

लातिन अमेरिकी देश कोलंबिया में हुए विमान हादसे में 76 लोग मारे गए हैं जबकि छह लोगों के बचने की पुष्टि की गई है. विमान में ब्राजील की एक क्लब फुटबॉल टीम के सदस्य भी सवार थे.

https://p.dw.com/p/2TQPm
Medical staff from the San Juan de Dios hospital transfer Brazilian journalist Rafael Henze as he ar
तस्वीर: Imago/Agencia EFE

ये टीम कोलंबिया में एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट खेलने जा रही थी. विमान को मेलेडिन एयरपोर्ट पर उतरना था कि यह हादसे का शिकार हो गया. विमान पर कुल 81 लोग सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि कम से कम छह लोग इस दुर्घटना में बचे हैं जिनमें एक 25 वर्षीय खिलाड़ी भी शामिल है. नजदीकी शहर ले सेजा के मेयर ने बताया, “एक 25 वर्षीय खिलाड़ी बचा लिया गया है.”

विमान पर सवार लोगों में ब्राजीली क्लब चैंपियंस की टीम समेत 72 मुसाफिर सवार थे जबकि चालक दल के सदस्यों की संख्या नौ है. मेडेलिन के मेयर फेडेरिको गुतिरेज गुतिरेज ने स्थानीय ब्लू रेडियो को बताया, "यह बहुत बड़ी त्रासदी है.” मेयर खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं. ये हादसा शहर के पहाड़ी इलाके में हुआ है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

विमान ने तकनीकी खामी के कारण स्थानीय समय के अनुसार रात दस बजे इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की थी. लेकिन तभी यह हादसा हो गया. अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. लामिया एयरलाइस के इस विमान ने ब्राजील से उड़ान भरी थी और कोलंबिया के सफर पर निकलने से पहले वो बोलीविया के सांता क्रूज में रुका था.

बताया जाता है कि विमान मेडेलिन पहुंचने से 50 किलोमीटर पहले ही सेरो गोर्दो नाम की जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ला सेजा के मेयर ओसपिना ने कहा, “लगता है कि विमान का ईंधन खत्म हो गया था.” खराब मौसम भी राहत कार्य में बाधा बन रहा है.

एके/आरपी (एपी, रॉयटर्स)

बड़े हादसे और उनकी वजह, देखिए