1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलोन में समलैंगिक खेल, आए 10 हजार खिलाड़ी

२ अगस्त २०१०

जर्मन शहर कोलोन में इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े समलैंगिक खेलों का आयोजन हो रहा है. शनिवार को जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने इन खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि समलैंगिक विशेष अधिकार नहीं, सम्मान चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/OZnu
सम्मान के लिए गे गेम्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

कोलोन में आठवें समलैंगिक खेलों की शनिवार को रंगारंग शुरुआत हुई. इन खेलों की शुरुआत 1982 में हुई. हर चार साल बाद होने वाले ये खेल जर्मनी के कोलोन शहर में पहली बार हो रहे हैं. उद्घाटन समारोह में पॉप सिंगर टेलर डेन और एगनेस ने शानदार परफॉर्मेंस दी. साथ ही मशाल भी जलाई गई.

Flash-Galerie Eröffnung Gay Games 2010 Köln
तस्वीर: DW/Nelioubin

आयोजकों का कहना है कि लगभग 70 देशों के 10 हजार पुरुष और महिला समलैंगिक खिलाड़ी अलग अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. इनमें स्केटिंग, बिलियर्ड्स और शतरंज शामिल हैं. इन खेलों में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी एक अमेरिकी व्यक्ति हैं. उनकी उम्र 92 साल है और उन्हें बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है.

शनिवार को जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने इन खेलों का उद्घाटन किया. खुद एक समलैंगिक वेस्टरवेले ने कहा कि समलैंगिक विशेष अधिकार नहीं, बल्कि सम्मान चाहते हैं. इस कार्यक्रम में वेस्टरवेले के जीवनसाथी कोलोन के एक उद्योगपति मिशाएल म्रोत्स भी मौजूद थे.

वैसे इन खेलों में स्त्री पुरुष कोई भी हिस्सा ले सकता है. आयोजकों को उम्मीद है कि आठ दिन तक चलने वाले इस खेल आयोजन में 10 लाख दर्शक आएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें