1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप उत्तर कोरिया में पैसा लगायेंगे?

२ सितम्बर २०१७

अगर आपके पास 12 करोड़ डॉलर यानी करीब 7 अरब रुपये हों तो आप उत्तर कोरिया के नामयांग में खुल रहे ढेर सारे कैसिनो में निवेश कर सकते हैं. चीन से लगी सीमा पर उत्तर कोरिया का ये इलाका अंतरराष्ट्रीय सैलानियों का गढ़ बन रहा है.

https://p.dw.com/p/2jFXS
China Tumen Grenze zu Nordkorea Brückenkonstruktion
तस्वीर: Reuters/S. Wong

अगर आप के पास साढ़े तीन करोड़ डॉलर हो तो आप इसे केबल कार बनाने में निवेश कर सकते हैं जो उत्तर कोरिया को खूबसूरत तूमेन नदीं के ऊपर से चीन से जोड़ देगी. अगर इतना खर्च नहीं करना चाहते तो 3 करोड़ से कम में ही उत्तर कोरियाई नेता की दादी की जन्मभूमि पर किसी और प्रोजेक्ट में लगा दीजिये, वहां की सरकार इस जगह को भी सैलानियों के लिए निखार रही है. और हां यह सब करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की चिंता कोई नहीं कर रहा है.

इसी हफ्ते जब पूरी दुनिया उत्तर कोरियाई मिसाइल के जापान के ऊपर से गुजरने पर गुस्सा जताने में जुटी थी, चीन की स्थानीय सरकार के अधिकारी एक दूसरे अभियान में जुटे थे. अधिकारियों ने दो दिन की कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसमें यह बताया गया कि दुनिया के इस सबसे अलग थलग देश में निवेश की क्या संभावनायें हैं.

उत्तर कोरिया के नामयांग में नदी पार बसे तूमेन शहर की एक अर्थव्यवस्था है जो उसके पड़ोसी देश के साथ आपस में गुंथी हुई है. हजारों चीनी पर्यटक उत्तर कोरिया जाते हुए तूमेन में रुक कर खाते पीते, लड़कियों को घूरते, जुआ खेलते और खरीदारी करते हैं. चीन में इनमें से कुछ चीजों की पाबंदी है.

चीनी सरकार के स्थानीय अधिकारी इस इलाके में करमुक्त बाजारों में निवेश का खुला समर्थन करते हैं. इस इलाके में थीम पार्क हैं, उत्तर कोरिया और रूस को जोड़ने वाली रेल नेटवर्क है, और यहां सब चीज की बात होती है सिवाय उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने उत्तर कोरिया में नये निवेशों को अगले महीने से प्रतिबंधित कर दिया, जो अगस्त में संयुक्त राष्ट्र से पास हुए नये प्रतिबंधों के मुताबिक है. कॉन्फ्रेंस से अलग स्थानीय पर्यटन अधिकारी लियू बो ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हम उत्तर कोरिया में निवेश को सरल बनाना चाहते हैं, लेकिन इस वक्त मौजूदा अंतरराष्ट्रीय माहौल इसके लिए उचित नहीं है. यही वजह है कि हमने अपना ध्यान चीनी सीमा से लगते इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने पर लगाया है. हम और क्या कर सकते हैं? हम तो बस इंतजार और स्थिति के सुधरने की उम्मीद ही कर सकते हैं."

Nordkorea Fluss Tumen
यहां मिलती है चीन, रूस और उत्तर कोरिया की सीमाएंतस्वीर: picture-alliance/Yonhap

पास के ही चांगचुन इलाके में नॉर्थईस्ट एशिया ट्रेड एक्सपो के दौरान करीब 30 उत्तर कोरियाई कंपनियों ने पवेलियन का एक कोना घेर लिया था. ये कंपनियां संतुलित भोजन की गोलियों से लेकर तरह तरह के स्वाद वाले टूथपेस्ट और नये टिकट तक बेच रहीं थीं. ये टिकट उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर जारी की गयीं. पास के स्टॉल पर एक व्यापारी पत्थर और संगीत के साज भी बेच रहा था. व्यापारी ने नाम नहीं बताया लेकिन कहा, "हमारा सबसे कीमती पत्थर करीब डेढ़ लाख रुपये में बिकता है."

तूमेन में जो बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहते हैं उन्हें स्वायत्त यांबियान इलाके में सीफूड कारोबार या फिर हल्के निर्माण उद्योग जैसी कई विस्तृत परियोजनाओं के बारे में जानकाकरी दी जाती है. कॉन्फ्रेंस में एक कोरियाई चीनी कोरोबारी ने कहा, "स्थानीय कारोबार यहां निराश करने वाला है खासतौर से संयुक्त राष्ट्र के नये प्रतिबंधों के बाद. क्योंकि यांबियान के आर्थिक जोन में फैक्टरी लगाने वाला उत्तर कोरिया के सस्ते मजदूर के बारे में सोच कर यहां आता है." इस कारोबारी का कहना था कि यांबियन में हजारों की तादाद में फैक्टरी मजदूर थे लेकिन अब ज्यादातर को घर भेज दिया गया है. यहां बचे मजदूरों को अब इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि उनका वीजा बढ़ेगा. दिन में काम करके रात को वापस घर लौट जाने की तरकीब भी काम कर सकेगी, मुश्किल लगता है.

कारोबारी ने कहा, "अब सब कुछ हवा में है. मुझे नहीं लगता कि स्थानीय सरकार उत्तर कोरिया में निवेश करने के लिये लोगों को बुला सकेगी." हालांकि ज्यादातर लोगों के पास बहुत कुछ करने के लिये नहीं है सिवाय इस बात की उम्मीद रखने के कि कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति बेहतर होगी.

बहुत से लोग इस इंतजार में हैं. स्थानीय कारोबारी जियांग हुआ ने कहा, "देर सबेर उत्तर कोरिया को बाकी दुनिया के लिए खोलना होगा और जब भी यह होगा उत्तर कोरिया में चीनी कंपनियों की बाढ़ आ जायेगी."

एनआर/एमजे (रॉयटर्स)