1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या क्यूबा में अमेरिकी राजनयिकों पर हुआ सोनिक हमला

२ सितम्बर २०१७

हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास में राजनयिकों में रहस्यमयी बीमारियों की संख्या में तेजी आयी है. 19 राजनयिकों की सुनने की शक्ति को स्थायी क्षति पहुंची है. आशंका सोनिक हमलों की जतायी जा रही है.

https://p.dw.com/p/2jFpt
Vorbereitungen zur Wiedereröffnung der US-Botschaft auf Kuba
तस्वीर: Reuters/A. Meneghini

कहानी सुनने में जासूसी उपन्यास की तरह लगती है, लेकिन सोनिक हमले में सुनने की क्षमता खोने की वारदातों में असली लोग प्रभावित हुए है, राजनयिक और खुफिया एजेंट. अमेरिकी दूतावास के कई कर्मियों के रहस्यमयी कारणों से सुनने की क्षमता स्थायी रूप से कमजोर हुई है.

अमेरिका की विदेश सेवा संघ ने कहा है कि क्यूबा में दूतावास के कुछ कर्मियों को सदिग्ध सोनिक हमलों के बाद माइल्ड ट्रॉमेटिक ब्रेन इंज्यूरी और श्रवण शक्ति में स्थायी क्षति हुई है. दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में संतुलन का न होना, भयानक सिरदर्द और दिमाग में सूजन शामिल है.

फॉरेन सर्विस एसोशिएशन ने सरकार से प्रभावित लोगों को इलाज उपलब्ध कराने और इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कुछ करने की अपील की है. पिछले महीने विदेश मंत्रालय ने कहा था कि 16 लोगों को हेल्थ अटैक का अनुभव हुआ है.

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें उन सोनिक वेब मशीनों के कारण हो सकती हैं जो दूतावास कर्मियों के घरों में इस्तेमाल होती हैं. कनाडा की सरकार ने भी कहा है कि उसके कम से कम एक राजनयिक का रहस्यमयी लक्षणों के कारण इलाज किया गया है.

वाशिंगटन ने इस घटना के पता चलने के बाद क्यूबा के दो राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ 50 साल के बाद कूटनैतिक संबंध स्थापित किये थे. 2015 में अमेरिका के दूतावास ने काम करना शुरू किया. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ओबामा के कुछ फैसलों को वापस ले लिया है, लेकिन हवाना में दूतावास अभी भी काम कर रहा है.

एमजे/एके (डीपीए, एएफपी)