1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या जागने वाले हैं शूमाखर?

४ अप्रैल २०१४

फॉर्मूला वन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. ड्राइवर मिषाएल शूमाखर की मैनेजर का कहना है कि शूमी होश में आने के संकेत दिखा रहे हैं. शूमी तीन महीने से कोमा में हैं.

https://p.dw.com/p/1Bc3I
Michael Schumacher Porträt
तस्वीर: TOSHIFUMI KITAMURA/AFP/GettyImages

एक लिखित बयान में मैनेजर सबीने केम ने बताया है, "मिषाएल की हालत में सुधार नजर आ रहा है. वह जगने के संकेत दिखा रहे हैं." केम ने और जानकारी नहीं दी और कहा कि शूमाखर के परिवार की निजता और अस्पताल के काम का सम्मान करते हुए वे और कुछ भी नहीं बता सकती. उन्होंने कहा, "इस लंबे और कठिन समय में हम और अस्पताल की पूरी टीम उनके साथ हैं और हमें पूरा भरोसा है."

एफ वन प्रेमियों में शूमी के नाम से जाने जाने वाले जर्मनी के मिषाएल शूमाखर को 29 दिसंबर को स्कीइंग करते हुए सर पर चोट आई और तब से वे कोमा में ही हैं. शूमाखर की हालत को देखते हुए डॉकटरों ने उन्हें कृत्रिम कोमा में रखने का फैसला किया. एक महीने बाद उनकी बेहोशी की दवा को कम करना शुरू किया गया. हालांकि इसके बाद भी शूमाखर होश में नहीं आ सके हैं. 45 साल के शूमाखर के इस बीच दो बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं.

पिछले तीन महीने में मैनेजर केम कई बयान दे चुकी हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि शूमी कुछ ऐसे संकेत दे रहे हैं "जिनसे हमें हौसला मिल रहा है." फरवरी में शूमी के दोस्त और फरारी के पुराने टीम साथी फिलिपे मासा उनसे मिलने अस्पताल गए. बाद में उन्होंने जर्मन अखबार 'बिल्ड' को दिए इंटरव्यू में कहा, "वो सो रहे हैं, पर वो ठीक लग रहे थे और उन्होंने मुंह हिला कर जवाब देने की भी कोशिश की."

आईबी/एएम (डीपीए, एएफपी, रॉयटर्स)