1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे होता है किसी जज के खिलाफ महाभियोग?

ईशा भाटिया सानन
२० अप्रैल २०१८

कांग्रेस समेत सात विपक्षी पार्टियों ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव दिया है. लेकिन इसका मतलब क्या है और इसके तहत होता क्या है?

https://p.dw.com/p/2wPAv
Indien Oberstes Gericht in Neu Delhi
तस्वीर: picturealliance/AP Photo/T. Topgyal

शुक्रवार को सात विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ इम्पीचमेंट यानि महाभियोग का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंपा. इस प्रस्ताव पर 64 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. मुख्य न्यायाधीश पर पांच मामलों में अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.

भारत में कभी किसी मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग नहीं चलाया गया है. संविधान के "जजिस इंक्वायरी एक्ट 1968" और "जजिस इंक्वायरी रूल्स 1969" के अनुसार दुराचार के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के जज और चीफ जस्टिस को पद से हटाया जा सकता है. संविधान की धारा 124(4) के अनुसार, "सुप्रीम कोर्ट के जज को तब तक उनके पद से नहीं हटाया जा सकता जब तक राष्ट्रपति की ओर से ऐसा आदेश नहीं आता. यह आदेश संसद के दोनों सदनों में चर्चा के बाद और कम से कम दो तिहाई के बहुमत के बाद ही दिया जा सकता है."

यह भी पढ़ें: "केसों का आवंटन मुख्य न्यायाधीश का विशेषाधिकार"

चीफ जस्टिस के खिलाफ लामबंदी का मकसद क्या है?

जज को हटाने की प्रक्रिया में ये कदम होते हैं:

1. जज को हटाने के लिए लोकसभा के 100 या फिर राज्यसभा के 50 सदस्यों को नोटिस पर हस्ताक्षर करने होंगे. इसे किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है.

2. सभापति इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.

3. यदि सभापति प्रस्ताव को स्वीकारते हैं, तो उन्हें तीन सदस्यों की एक समिति का गठन करना होगा. इसमें सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ जज, हाई कोर्ट के एक जज और एक कानूनी जानकार का शामिल होना जरूरी है, जो चीफ जस्टिस के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करें.

4. यदि समिति नोटिस का समर्थन करती है, तो उसे उसी सदन में चर्चा के लिए दोबारा भेजा जाता है, जहां सबसे पहली बार उसे पेश किया गया था. इसे पास करने के लिए कम से कम दो तिहाई मतों की जरूरत होती है. 

5. एक सदन में पारित हो जाने के बाद इसे दूसरे सदन में भेजा जाता है. वहां भी इसे दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है.

6. दोनों सदनों में दो तिहाई मतों से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है और वे जज जा फिर चीफ जस्टिस को हटाने का अंतिम फैसला लेते हैं.