1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेटरों को करनी होगी भ्रष्टाचार विरोधी घोषणा

२३ अक्टूबर २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी खिलाड़ियों से दरख्वास्त की है कि वो भ्रष्टाचार विरोधी एक घोषणापत्र पर दस्तखत करें. इस घोषणा का मकसद खेल की निष्ठा सुनिश्चित करना है.

https://p.dw.com/p/Pm59
तस्वीर: AP

आईसीसी के चीफ एग्जेक्यूटिव हारून लोगार्ट ने शनिवार को कहा कि परिषद ने सभी सदस्यों को एक एडवाइजरी भेजी है. इसमें कहा गया है कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार खत्म करने में सभी सदस्य देश और खिलाड़ी मदद करें. इस अडवाइजरी में सभी खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपने अगले अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ही भ्रष्टाचार विरोधी घोषणापत्र पर दस्तखत कर दें.

Pakistan Cricket Manipulation
फिक्सिंग की फांसतस्वीर: AP

आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए जो विशेष टास्क टीम नियुक्त की है उसने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद देने के लिए उत्साहित करे. आईसीसी चाहती है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भ्रष्टाचार से जुड़ी हर सूचना परिषद को दें.

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के एक मामले में पहले ही निलंबित किया जा चुका है. पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान उन पर पैसे लेकर नो बॉल फेंकने के आरोप लगे. इन आरोपों के बाद तो जैसे मैच फिक्सिंग के आरोपों का पिटारा ही खुल गया और कई पुराने मैचों के बारे में भी कहा गया कि वे फिक्स थे. इनमें सबसे ज्यादा सवाल पाकिस्तानी टीम पर ही उठे. उसके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सारे मैच हार जाने पर भी उंगलियां उठीं. इन मामलों की जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें