1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट की छवि को धक्का लगा: राइट

२१ अप्रैल २०१०

टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट का कहना है कि आईपीएल विवाद से क्रिकेट की छवि धूमिल हुई है. राइट के मुताबिक बीसीआई को दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. पारदर्शिता और ईमानदारी को ज़रूरी बताया.

https://p.dw.com/p/N1XK
तस्वीर: AP

पांच साल तक बीसीसीआई के साथ काम करने वाले जॉन राइट ने कहा कि इस तरह के विवाद से क्रिकेट की आत्मा को ग़हरी ठेस पहुंची है. पूर्व कीवी खिलाड़ी के मुताबिक 'जेंटलमैन्स गेम' कहे जाने वाले क्रिकेट में पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जानी चाहिए.

मंगलवार को लुधियाना पहुंचे राइट ने बीसीसीआई से दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. राइट ने कहा कि खेल और उसकी गरिमा के साथ भद्दा मज़ाक करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए.

सन 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के गुरु रह चुके राइट का मानना है कि आईपीएल ने क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई है. इसकी वजह से नए खिलाड़ियों को शानदार मौके और मंच भी मिल रहा है. लेकिन यह सब ईमानदारी के साथ होना चाहिए.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य