1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिसमस के मौके पर कई बम धमाके

२५ दिसम्बर २०१०

क्रिसमस के मौके पर नाइजीरिया और फिलीपींस में चर्च और उसके आसपास कई बम धमाके हुए हैं. आतंकी संगठनों ने कहा है कि वे लोगों को क्रिसमस नहीं मनाने देंगे.

https://p.dw.com/p/zpQf
तस्वीर: AP

फिलीपींस के एक दक्षिण द्वीप पर क्रिसमस के मौके पर चर्च में समारोह के दौरान एक बम धमाका हुआ. उस दौरान चर्च में काफी तादाद में लोग मौजूद थे. यह द्वीप इस्लामिक आतंकवादी संगठन अबु सयाफ का गढ़ माना जाता है.

धमाका शनिवार की सुबह हुआ जिसमें कम से कम छह लोग घायल हुए हैं. सेना के अधिकारियों ने हालांकि अभी नहीं बताया है कि धमाके में किस संगठन का हाथ हो सकता है लेकिन जोलो नाम का यह द्वीप अबु सयाफ का गढ़ कहा जाता है, जिसके संबंध अल कायदा से हैं.

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रांडोल्फ काबांगबांग ने कहा, "धमाका सुबह 7.15 बजे के करीब हुआ. तब चर्च में क्रिसमस मास चल रहा था. धमाके में छह लोग घायल हुए हैं." घायल होने वालों में चर्च का पादरी भी है. पुलिस ने चर्च की तलाशी ली है और धमाके की जगह से सुराग जुटाए हैं. क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख फेलिसिजिमो कू ने बताया कि धमाके में ज्यादा लोग घायल नहीं हुए क्योंकि बम में कीलें नहीं लगाई थीं.

इससे पहले क्रिसमस ईव यानी शुक्रवार को नाइजीरिया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कई लोगों की मौत हो गई. देश के मध्य हिस्से प्लेटू राज्य में आधे आधे घंटे के अंतर पर कुल नौ धमाके हुए. अखबार डेली सन ने पुलिस अफसर जोस के हवाले से कहा है कि इन धमाकों में कम से कम सात लोगों की जानें गईं. गैर सरकारी सूत्रों ने 20 से ज्यादा लोगों की जान जाने की बात कही है.

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक संगठन ने चेतावनी दी है कि वह देश में क्रिसमस के समारोह नहीं होने देगा. रिपोर्ट के मुताबिक पहला धमाका एक कैथलिक चर्च के बाहर हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें