1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसी दूसरी दुनिया सा नजारा

आरपी/एमजे५ अगस्त २०१६

एलईडी लाइटों को 3-डी स्पेस में कुछ ऐसे लगाया गया कि वह एक चलता फिरता इंटरएक्टिव 3-डी आर्टवर्क बन गया. देखिए तकनीक और कला का ये अद्भुत संगम.

https://p.dw.com/p/1JcCI
Japan Feste in Tokio
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Ota

रियल टाइम में दर्शकों के साथ इंटरएक्ट करने वाला 3-डी आर्टवर्क बनाया है टीमलैब ने. इसके लिए कंपनी ने अपनी 4-डी विजन तकनीक का इस्तेमाल किया है. मकसद था एक 3-डी क्रिस्टल यूनिवर्स बना पाना, जो दर्शकों को इस प्रदर्शनी में सक्रिय भूमिका निभाते हुए तकनीक के साथ खेलने का पूरा मौका दे. आप भी देखिए कैसी दिखती है ये जादुई दुनिया.

इस कला को देखने वाले दर्शक जगमगाते प्रकाश से भरी इस पूरी इंस्टॉलेशन में चल फिर सकते हैं. 3-डी स्पेस में चौथा आयाम यानि 4-डी दर्शक खुद होता है. इस तरह दर्शक भी इस कला का हिस्सा बन जाते हैं क्योंकि उनके चलने फिरने से भी एलईडी लाइटों की प्रतिक्रिया बदलती है. इस कला में इंसान को इस ब्रह्मांड के केंद्र में रखा गया है और दर्शक की अंगुलियों के इशारे से चलने वाले स्मार्टफोन ऐप से पूरे आर्टवर्क का नियंत्रण किया जाता है.