1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन नेता पर ड्रग्स लेने के आरोप

४ जुलाई २०१४

जर्मनी में एसपीडी पार्टी के प्रमुख सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से ड्रग्स खरीदे. छापे में हालांकि कुछ नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/1CVsI
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आरोप है कि एसपीडी से सांसद मिषाएल हार्टमन ने क्रिस्टल मैथ नाम का नशीला पदार्थ खरीदा. बर्लिन में जारी जांच के कारण एसपीडी के गृह मामलों के प्रवक्ता रहे हार्टमन ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने संसद सदस्यता नहीं छोड़ी है. बर्लिन की जिला अदालत में 43 साल के हार्टमन पर क्रिस्टल मैथ लेने के आरोप में मुकदमा होने वाला है और वह हिरासत में ले लिए गए हैं. आरोप के मुताबिक उन्होंने दो किलो क्रिस्टल मैथ खरीदी.

बताया जा रहा है कि बर्लिन के शोएनेबेर्ग में 17 बार चार लोगों को ये ड्रग्स बेची गई. जर्मनी की मशहूर पत्रिका श्पीगल के मुताबिक एसपीडी नेता ने कम से कम तीन बार ये नशीली दवा खरीदी, जिसकी कुल मात्रा पांच ग्राम से कम थी. हालांकि हार्टमन के घर के छापे के दौरान इसका कोई सुराग नहीं मिला.

हार्टमन सांसद बने रहना चाहते हैं लेकिन संसद में पार्टी गृह मामलों के प्रवक्ता के पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. खुफिया एजेंसियों के लिए संसदीय कंट्रोल पैनल की सदस्यता भी उन्होंने वापस ले ली है.

पश्चिमी देशों में, खास कर अमेरिका और कनाडा में कुछ नेता ऐसे हैं जिन पर ड्रग्स लेने का मुकदमा चला या फिर उन्होंने ना.. ना करते हुए कभी न कभी ड्रग्स लेना स्वीकार किया या फिर रंगे हाथों पकड़ा गए.

एएम/एजेए (डीपीए)