1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लब गतिविधियां

३० अप्रैल २०१०

बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र से हमारे नियमित श्रोता क्लब अपने क्लब की गतिविधियां लिखते हैं.

https://p.dw.com/p/NBDu
तस्वीर: WHO

8 अप्रैल 2010 को क्लब सदस्यों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकली गई. स्वास्थ्य ही धन है विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. एड्स और पोलिओ रोगों की रोकथाम पर विशेष जागरूकता उत्पन्न की गई.

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब, ढोली सकरा, बिहार

8 मार्च को हमारे क्लब सदस्यों ने मिलकर सेंट जॉन एम्बुलेंस की मदद से सफलतापूर्वक एक खून दान के शिविर की व्यवस्था की. इस अवसर पर 45 पुरूष और 9 महिलाओं ने रक्त दान दिया. अंत में क्लब की ओर से उन्हें कुछ उपहार और प्रमाण पत्र दिया.

रतन कुमार पॉल, रेडियो लिस्नर्स क्लब, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल

विश्व पृथ्वी दिवस पर गुरुवार 22 अप्रैल को हमारे क्लब के सदस्यों ने सड़क पर आते जाते लोगों को रोककर पृथ्वी बचाओ से संबंधित जानकारी दी. तपती धूप की परवाह न कर सैकड़ों राहगीरों को पर्यावरण बचाने के बारे में जागरुकता फैलाने का एक छोटा सा प्रयास किया।रेन वाटर हार्वेस्टिंग,पानी के सदुपयोग एवं बचत, वृक्षों का योगदान और भूमिका जैसे बहुत से जनजीवन से जुड़े सभी छोटे बड़े मुद्दों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही सबने मन वचन कर्म से सुन्दर बनकर हमें पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त,सुंदरतम व स्वर्गिक बनाने का संकल्प भी लिया.

चुन्नीलाल कैवर्त,ग्रीन पीस डी एक्स क्लब सोनपुरी,जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

अभी जो प्रसारण तीन फ्रीक्वेन्सियों 6180, 9540 और 9655 पर हो रहा है, वह काफी साफ सुनाई दे रहा है. मार्च के महीने में हमारे कालेज के छात्राओं के सेंड ऑफ के मोके पर मैंने मेरे भाषण में रेडियो या इटंरनेट के सहारे रेडियो डॉयचे वेले द्वारा प्रसारित हिंदी सेवा सुनने का छात्रों से अनुरोध किया और कहा कि आधे घंटे का प्रसारण सुनने की अभी से आदत डाले जिससे उन्हें जिन्दगी में अवश्य लाभ होगा. बहुत से छात्रों को आज के मोबाइल ज़माने में यह मालूम नहीं है कि रेडियो पर विदेश से हिंदी में कार्यक्रम प्रसारित होते हैं. अभी जो प्रसारण में बदलाव हुए है वह हमें स्वीकार्य हैं.

संदीप जावले, मारकोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ, (महाराष्ट्र)