1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लार्क के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

२० अक्टूबर २०१०

16 रनों पर दो विकेट खोने के बाद दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी काफी संभल गई है. कप्तान माइकेल क्लार्क 101पर खेल रहे हैं. आश्विन ने हसी को आउट किया, जिन्होंने 69 रन बनाए

https://p.dw.com/p/PipZ
तस्वीर: AP

भारत की ओर से आशीष नेहरा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों, मार्श और पेन के विकेट लिए. लेकिन उसके बाद खेलने आई क्लार्क और हसी की जोड़ी ने 28 ओवर खेलते हुए 144 रनों की साझेदारी तैयार की. क्लार्क और हसी की जोड़ी 75 रन बना चुकी है. इनके खेल से ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी सुधर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के 47 ओवरों में तीन विकेट पर 235 रन बने हैं.

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान धोनी ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. दोनों टीमों की ओर से युवा खिलाड़ियों को परखा जा रहा है भारत की ओर से शिखर धवन और सौरभ तिवारी पहली बार खेल रहे हैं. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो नए चेहरे हैं, जॉन हेस्टिंग्स और मिचेल स्टार्क. दोनों तेज गेंदबाज हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम